शिवपुरी। जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण देखते हुए पुलिस प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है. इस दौरान शिवपुरी पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल ने जानकारी देते हुए बताया कि बेवजह घूमने वाले लोगों पर सख्ती से कार्रवाई की जाएगी और ड्रोन की मदद से निगरानी रखी जाएगी. जिले में लगातार कोरोना संक्रमण के सामने आ रहे हैं. इसी को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने एक बड़ा फैसला लिया है.
- किन लोगों पर होगी चालानी कार्रवाई
जो लोग बिना मास्क के के घरों से बाहर निकल रहे हैं. जिनको घूमने की आदत है. उन पर पुलिस प्रशासन का कड़ा रुख देखने को मिलेगा.
बिना मास्क के सड़क पर घूम रहा था, पुलिस को देख लगाई दौड़
- कैसे करेगी पुलिस कार्रवाई
शिवपुरी पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल ने बताया है कि अब ड्रोन की मदद से जिले में निगरानी रखी जाएगी. जो लोग बार-बार घरों से बेवजह बाहर निकल रहे हैं, उन पर सख्ती से कार्रवाई की जाएगी.