ETV Bharat / state

पाइप लाइन बिछाने के लिए खोदे गड्ढें बने मुसीबत का सबब, लोग हो रहे परेशान

शिवपुरी में पाइप लाइन बिछाने के नाम पर ठेकेदार के द्वारा की जा रही मनमानी से लोग परेशान हो रहे हैं. बैराड़ नगर में जल आवर्धन योजना के ठेकेदार ने सीसी सड़क और कच्चे रास्ते खोदकर छोड़ दिया है. रात के वक्त अंधेरे में लाइन खोदने के लिए किए गए गड्ढों में अक्सर लोग गिरकर चोटिल हो जाते हैं.

Dug pit
खोदे गए गड्ढें
author img

By

Published : Sep 22, 2020, 9:19 AM IST

शिवपुरी। नगरपालिका अधिकारी से शिकायत के बाद भी पिछले 5 दिनों से सड़के सही नहीं कराई जा कही हैं. ना नगर परिषद अधिकारी और ना ही जल आवर्धन योजना का ठेकेदार कोई भी समस्या का समाधान कर रहा है. जिसके कारण लोगों के घरों तक पानी के टैंकर नहीं पहुंच पा रहे हैं. वहीं गड्ढों में गिरकर लोग चोटिल भी हो रहे हैं.

बैराड़ नगर परिषद में पाइप लाइन बिछाने के नाम पर ठेकेदार द्वारा जमकर मनमानी की जा रही है. शिकायत के बाद भी जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा कोई कार्रवाई नहीं होने से स्थानीय रहवासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बैराड़ नगर में जल आवर्धन योजना के ठेकेदार ने सीसी सड़क और कच्चे रास्ते खोदकर छोड़ दिए हैं. ऐसे में रात के वक्त अंधेरे में लाइन खोदने के लिए किए गए गड्ढों में अक्सर लोग गिरकर चोटिल हो जाते हैं. जबकि दिन के समय भी आवागमन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

नगर के वार्ड क्रमांक 9 में पाइपलाइन बिछाने के लिए की गई खुदाई के बाद कच्चे रास्ते में हुए गड्ढों की वजह से पानी के टैंकर नहीं आ पा रहे हैं. जिसके कारण लोग परेशानी उठा कर 2-2 किलोमीटर दूर खेतों पर बने कुएं से पीने एवं अन्य उपयोग के लिए पानी ला रहे हैं.


तीन साल से 30 प्रतिशत ही हुआ काम
नगर परिषद द्वारा नगर में करीब 27 करोड़ की लागत से नई शहरी जलावर्धन पेयजल योजना के तहत फिल्टर प्लांट, इन टैकबेल और तीन ओवरहेड टैंक का निर्माण कार्य पिछले 3 साल से किया जा रहा है. जबकि योजना के तहत 90 किमी लंबी पाइप लाइन बिछाई जा रही है. इसके लिए बीते करीब दो साल से काम चल रहा है, लेकिन बेहद धीमी रफ्तार से चल रहे काम की वजह से यह लोगों के लिए सहूलियत की बजाए परेशानियों का सबब बन गया है. अब तक नगर में जल आवर्धन योजना के तहत केवल 30 प्रतिशत ही कार्य हो पाया जबकि ठेकेदार द्वारा 22 माह में कार्य पूर्ण करना था.

लोगों की शिकायत पर सोमवार को सब इंजीनियर के साथ मौके पर जाकर निरीक्षण किया. जल आवर्धन योजना के सब इंजीनियर और ठेकेदार को रास्ते सही कराने के निर्देश दिए. जिन कच्चे रास्तों पर पाइपलाइन खोदी गई है, उन जगहों पर मुरम और गिट्टी डालकर समतल किया जाएगा.

शिवपुरी। नगरपालिका अधिकारी से शिकायत के बाद भी पिछले 5 दिनों से सड़के सही नहीं कराई जा कही हैं. ना नगर परिषद अधिकारी और ना ही जल आवर्धन योजना का ठेकेदार कोई भी समस्या का समाधान कर रहा है. जिसके कारण लोगों के घरों तक पानी के टैंकर नहीं पहुंच पा रहे हैं. वहीं गड्ढों में गिरकर लोग चोटिल भी हो रहे हैं.

बैराड़ नगर परिषद में पाइप लाइन बिछाने के नाम पर ठेकेदार द्वारा जमकर मनमानी की जा रही है. शिकायत के बाद भी जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा कोई कार्रवाई नहीं होने से स्थानीय रहवासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बैराड़ नगर में जल आवर्धन योजना के ठेकेदार ने सीसी सड़क और कच्चे रास्ते खोदकर छोड़ दिए हैं. ऐसे में रात के वक्त अंधेरे में लाइन खोदने के लिए किए गए गड्ढों में अक्सर लोग गिरकर चोटिल हो जाते हैं. जबकि दिन के समय भी आवागमन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

नगर के वार्ड क्रमांक 9 में पाइपलाइन बिछाने के लिए की गई खुदाई के बाद कच्चे रास्ते में हुए गड्ढों की वजह से पानी के टैंकर नहीं आ पा रहे हैं. जिसके कारण लोग परेशानी उठा कर 2-2 किलोमीटर दूर खेतों पर बने कुएं से पीने एवं अन्य उपयोग के लिए पानी ला रहे हैं.


तीन साल से 30 प्रतिशत ही हुआ काम
नगर परिषद द्वारा नगर में करीब 27 करोड़ की लागत से नई शहरी जलावर्धन पेयजल योजना के तहत फिल्टर प्लांट, इन टैकबेल और तीन ओवरहेड टैंक का निर्माण कार्य पिछले 3 साल से किया जा रहा है. जबकि योजना के तहत 90 किमी लंबी पाइप लाइन बिछाई जा रही है. इसके लिए बीते करीब दो साल से काम चल रहा है, लेकिन बेहद धीमी रफ्तार से चल रहे काम की वजह से यह लोगों के लिए सहूलियत की बजाए परेशानियों का सबब बन गया है. अब तक नगर में जल आवर्धन योजना के तहत केवल 30 प्रतिशत ही कार्य हो पाया जबकि ठेकेदार द्वारा 22 माह में कार्य पूर्ण करना था.

लोगों की शिकायत पर सोमवार को सब इंजीनियर के साथ मौके पर जाकर निरीक्षण किया. जल आवर्धन योजना के सब इंजीनियर और ठेकेदार को रास्ते सही कराने के निर्देश दिए. जिन कच्चे रास्तों पर पाइपलाइन खोदी गई है, उन जगहों पर मुरम और गिट्टी डालकर समतल किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.