शिवपुरी। पोहरी अनुभाग क्षेत्र में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. बढ़ते कोरोना मामले को देखते हुए प्रशासन सख्ती से कर्फ्यू का पालन करवाने का प्रयास कर रहा है. बावजूद इसके पोहरी अनुभाग में संक्रमण की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है.
एसडीएम की अभिनव पहल
नगरीय क्षेत्रों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी कोरोना ने पैर पसारना शुरू कर दिया हैं. ग्रामीण क्षेत्रों से प्रशासन को लगातार शिकायत मिल रही है कि कोरोना संक्रमित मरीज और उनके परिजन होम आइसोलेशन में होने के बाद भी बाहर घूम रहे हैं. संक्रमित मरीज और उसके परिजनों के बहार घूमने पर सख्ती से रोक लगाने के लिए एसडीएम जेपी गुप्ता ने अभिनव पहल की है.
500 रुपये का मिलेगा इनाम
एसडीएम जेपी गुप्ता ने बताया कि अब पोहरी अनुभाग अंतर्गत कोरोना संक्रमित मरीज और उनके परिजनों के घर से बाहर निकलने की सूचना देने वाले को प्रशासन द्वारा 500 रुपये का इनाम दिया जाएगा. साथ ही संक्रमित मरीज सहित परिवार का कोई भी सदस्य अगर घर से बाहर निकलता है, तो उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी.
अस्पताल परिसर में कोरोना संक्रमित मरीज ने किया हंगामा, जानिए वजह
वीडियो बनाकर भेजो, इनाम पाओ
पोहरी अनुभाग के किसी भी गांव में अगर कोरोना संक्रमित और उसके परिजन बाहर घूमते हुए नजर आते है, तो वीडियो बनाकर सूचना देने वाले को प्रशासन द्वारा 500 रुपये का इनाम दिया जायेगा. वहीं सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम और पता गुप्त रखा जाएगा.
संबंधित वीडियो एसडीएम, नायब तहसीलदार सहित कंट्रोल रूम को भी भेजा जा सकता है.
- एसडीएम जेपी गुप्ता का नंबर- 9425488045
- तहसीलदार सतेंद्र गुर्जर का नंबर- 9575066368
- तहसीलदार विजय शर्मा का नंबर- 9301220277
- नगर परिषद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी पुरन कुशवाहा का नंबर- 9827728048