ETV Bharat / state

स्वदेशी और दत्तोपंत ठेंगडी के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का लक्ष्य: स्वदेशी मंच - कांग्रेस महिला प्रदेश सचिव

स्वदेशी जागरण मंच ने छोटी-छोटी संगोष्ठियों के माध्यम से स्वदेशी और दत्तोपंत ठेंगडी के विचारों को लोगों तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा है. इसके मद्देनजर गुरुवार को शिवपुरी जिले में स्वदेशी अपनाने के लिए आमजन को जागरुक किया गया. पढ़िए पूरी खबर..

adopt Swadeshi in Shivpuri
स्वदेशी अपनाने के लिए लोगों को किया गया जागरूक
author img

By

Published : Oct 30, 2020, 10:11 PM IST

शिवपुरी। छोटी-छोटी संगोष्ठियों के माध्यम से स्वदेशी और दत्तोपंत ठेंगडी के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का लक्ष्य स्वदेशी जागरण मंच ने रखा है. इसके लिए दीवाली पर्व तक अभियान चलाए जाने की तैयारी की गई है. जहां 30 अक्टूबर यानी गुरुवार को जिले में स्वदेशी अपनाने के लिए आमजन को जागरुक किया गया.

आगामी 10 नवंबर 2020 से देश भर में राष्ट्र ऋषि दत्तोपंत ठेंगडी के समारोह शुरू हो रहे हैं. यह कार्यक्रम दो चरणों में चलाए जाने हैं. प्रथम चरण के कार्यक्रम दशहरे से लेकर दीपावली त्योहार तक आयोजित किए जाएंगे, जिसमें छोटी-छोटी संगोष्ठियों के माध्यम से स्वदेशी और ठेंगडी के विचारों से जन-जन को परिचित कराया जायेगा. इसके अलावा स्वदेशी और विदेशी वस्तुओं की सूची का वितरण, ग्रामीण क्षेत्रों में स्वदेशी विचार यात्रा, नुक्कड़ सभाएं, चीनी वस्तुओं का विरोध, चीन का पुतला दहन, बाइक रैली सहित अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे.

इस दौरान स्वदेशी जागरण मंच द्वारा सरस्वती शिशु मंदिर में आयोजित बैठक में विभाग संयोजक सुरेश दुबे द्वारा कार्यकर्ताओं को संबोधित कर मार्गदर्शन दिया गया. इस दौरान जिला संयोजक जगदीश पाराशर, जिला सह संयोजक प्रमोद मिश्रा द्वारा पदाधिकारियों को आगामी कार्यक्रमों आयोजित करने के निर्देश दिए गए. इस दौरान बैठक में जिला प्रचार प्रमुख दिवाकर शर्मा द्वारा केंद्र और प्रदेश से प्राप्त दिशा-निर्देशों को समस्त कार्यकर्ताओं के सामने प्रस्तुत किए गए.

इस बैठक में विभाग संयोजक सुरेश दुबे, विभाग सह संयोजक राकेश शर्मा, विभाग विचार वलय प्रमुख आरडी शर्मा, जिला संयोजक जगदीश पराशर, जिला सह संयोजक प्रमोद मिश्रा, जिला प्रचार प्रमुख दिवाकर शर्मा, जिला कोषाध्यक्ष चिंतामणि दुबे, जिला युवा आयाम प्रमुख रानू रघुवंशी, नगर संयोजक गजेंद्र शिवहरे, नगर सह संयोजक शत्रुघ्न तोमर, नगर विचार प्रमुख नरेन्द्र शर्मा, नगर कार्यालय प्रमुख सतीश शर्मा, नगर सह विचार प्रमुख रवि राठौर, नगर सह प्रचार प्रमुख कृष्णकांत भार्गव सहित कई कार्यकर्ता शामिल रहे.

पढ़े: स्वदेशी जागरण मंच की अपील, कहा- चाइनीज सामानों करें बहिष्कार

मुख्य अभियंता एनपी कोरी की सेवानिवृति पर विदाई

सिंध एवं राजघाट परियोजना के मुख्य अभियंता एनपी कोरी की सेवानिवृति पर विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने उन्हें भावपूर्ण विदाई दी, जो जल संसाधन विभाग के कुशल इंजीनियर के रूप में अपनी पहचान रखते हैं. विभाग में अपनी उत्कृष्ट सेवाएं देते हुए उन्होंने चम्बल, सिंध, राजघाट, और सेंवढ़ा जैसी वृहद परियोजनाओं का सही ढंग से संचालन किया है.

संजीव कुमार पांडे बने वरिष्ठ कार्यवाहक जिलाध्यक्ष

मध्य प्रदेश कर्मचारी कांग्रेस संघ के संजीव कुमार पाण्डे को वरिष्ठ कार्यवाहक जिलाध्यक्ष के पद पर जिला कार्यकारिणी में नियुक्त किया गया है. वरिष्ठ कार्यवाहक जिला अध्यक्ष पद पर नियुक्त किए जाने पर कर्मचारियों में हर्ष व्याप्त है. इस दौरान संघ के संरक्षक ओम प्रकाश शर्मा जोली, जिला अध्यक्ष हरीश शाक्य हर्षित, कार्यकारी अध्यक्ष सतीश वर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सत्येंद्र भट्ट, उपाध्यक्ष इंद्र कुमार गुप्ता, जिला सचिव गोपाल प्रधान, उपाध्यक्ष सुशील दीक्षित, महासचिव विनोद भार्गव, संगठन प्रवक्ता सरोजनी अड़ागल, महामंत्री महेश शाक्य, महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष भगवती कोली, स्वास्थ्य प्रकोष्ठ के अध्यक्ष प्रदीप कटारे, पीडब्ल्यू प्रकोष्ठ के अध्यक्ष चंद्रभान मौर्य, शिक्षा प्रकोष्ठ अध्यक्ष महावीर मुद्गल शामिल रहे.

कांग्रेस महिला प्रदेश सचिव ने कहा- 'कमलनाथ सरकार जनता की चुनी हुई सरकार थी'

कांग्रेस महिला प्रदेश सचिव एवं करैरा विधानसभा सीट से उपचुनाव प्रभारी निधि शर्मा ने जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष इंदु जैन के कार्यों को सराहते हुए कहा कि, वह कितनी सजग और निडर है. इस प्रतिभा का आंकलन हमने किया है, क्योंकि जिले में महिला कांग्रेस संगठन का गठन और इकाई का संचालन करना महती जिम्मेदारी होती है, जिसका निर्वहन इंदु जैन ने अच्छे से किया है.

उन्होंने यह भी कहा कि, कांग्रेस पार्टी के पक्ष में पूरे विधानसभा क्षेत्र में माहौल नजर आ रहा है. जनता कांग्रेस पार्टी को सपोर्ट कर रही है. यही कारण है कि जो रिपोर्ट प्राप्त हुई है, उसमें कांग्रेस पार्टी 28 में से 24 सीटें जीतकर प्रदेश में सरकार बनायेगी.

शिवपुरी। छोटी-छोटी संगोष्ठियों के माध्यम से स्वदेशी और दत्तोपंत ठेंगडी के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का लक्ष्य स्वदेशी जागरण मंच ने रखा है. इसके लिए दीवाली पर्व तक अभियान चलाए जाने की तैयारी की गई है. जहां 30 अक्टूबर यानी गुरुवार को जिले में स्वदेशी अपनाने के लिए आमजन को जागरुक किया गया.

आगामी 10 नवंबर 2020 से देश भर में राष्ट्र ऋषि दत्तोपंत ठेंगडी के समारोह शुरू हो रहे हैं. यह कार्यक्रम दो चरणों में चलाए जाने हैं. प्रथम चरण के कार्यक्रम दशहरे से लेकर दीपावली त्योहार तक आयोजित किए जाएंगे, जिसमें छोटी-छोटी संगोष्ठियों के माध्यम से स्वदेशी और ठेंगडी के विचारों से जन-जन को परिचित कराया जायेगा. इसके अलावा स्वदेशी और विदेशी वस्तुओं की सूची का वितरण, ग्रामीण क्षेत्रों में स्वदेशी विचार यात्रा, नुक्कड़ सभाएं, चीनी वस्तुओं का विरोध, चीन का पुतला दहन, बाइक रैली सहित अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे.

इस दौरान स्वदेशी जागरण मंच द्वारा सरस्वती शिशु मंदिर में आयोजित बैठक में विभाग संयोजक सुरेश दुबे द्वारा कार्यकर्ताओं को संबोधित कर मार्गदर्शन दिया गया. इस दौरान जिला संयोजक जगदीश पाराशर, जिला सह संयोजक प्रमोद मिश्रा द्वारा पदाधिकारियों को आगामी कार्यक्रमों आयोजित करने के निर्देश दिए गए. इस दौरान बैठक में जिला प्रचार प्रमुख दिवाकर शर्मा द्वारा केंद्र और प्रदेश से प्राप्त दिशा-निर्देशों को समस्त कार्यकर्ताओं के सामने प्रस्तुत किए गए.

इस बैठक में विभाग संयोजक सुरेश दुबे, विभाग सह संयोजक राकेश शर्मा, विभाग विचार वलय प्रमुख आरडी शर्मा, जिला संयोजक जगदीश पराशर, जिला सह संयोजक प्रमोद मिश्रा, जिला प्रचार प्रमुख दिवाकर शर्मा, जिला कोषाध्यक्ष चिंतामणि दुबे, जिला युवा आयाम प्रमुख रानू रघुवंशी, नगर संयोजक गजेंद्र शिवहरे, नगर सह संयोजक शत्रुघ्न तोमर, नगर विचार प्रमुख नरेन्द्र शर्मा, नगर कार्यालय प्रमुख सतीश शर्मा, नगर सह विचार प्रमुख रवि राठौर, नगर सह प्रचार प्रमुख कृष्णकांत भार्गव सहित कई कार्यकर्ता शामिल रहे.

पढ़े: स्वदेशी जागरण मंच की अपील, कहा- चाइनीज सामानों करें बहिष्कार

मुख्य अभियंता एनपी कोरी की सेवानिवृति पर विदाई

सिंध एवं राजघाट परियोजना के मुख्य अभियंता एनपी कोरी की सेवानिवृति पर विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने उन्हें भावपूर्ण विदाई दी, जो जल संसाधन विभाग के कुशल इंजीनियर के रूप में अपनी पहचान रखते हैं. विभाग में अपनी उत्कृष्ट सेवाएं देते हुए उन्होंने चम्बल, सिंध, राजघाट, और सेंवढ़ा जैसी वृहद परियोजनाओं का सही ढंग से संचालन किया है.

संजीव कुमार पांडे बने वरिष्ठ कार्यवाहक जिलाध्यक्ष

मध्य प्रदेश कर्मचारी कांग्रेस संघ के संजीव कुमार पाण्डे को वरिष्ठ कार्यवाहक जिलाध्यक्ष के पद पर जिला कार्यकारिणी में नियुक्त किया गया है. वरिष्ठ कार्यवाहक जिला अध्यक्ष पद पर नियुक्त किए जाने पर कर्मचारियों में हर्ष व्याप्त है. इस दौरान संघ के संरक्षक ओम प्रकाश शर्मा जोली, जिला अध्यक्ष हरीश शाक्य हर्षित, कार्यकारी अध्यक्ष सतीश वर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सत्येंद्र भट्ट, उपाध्यक्ष इंद्र कुमार गुप्ता, जिला सचिव गोपाल प्रधान, उपाध्यक्ष सुशील दीक्षित, महासचिव विनोद भार्गव, संगठन प्रवक्ता सरोजनी अड़ागल, महामंत्री महेश शाक्य, महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष भगवती कोली, स्वास्थ्य प्रकोष्ठ के अध्यक्ष प्रदीप कटारे, पीडब्ल्यू प्रकोष्ठ के अध्यक्ष चंद्रभान मौर्य, शिक्षा प्रकोष्ठ अध्यक्ष महावीर मुद्गल शामिल रहे.

कांग्रेस महिला प्रदेश सचिव ने कहा- 'कमलनाथ सरकार जनता की चुनी हुई सरकार थी'

कांग्रेस महिला प्रदेश सचिव एवं करैरा विधानसभा सीट से उपचुनाव प्रभारी निधि शर्मा ने जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष इंदु जैन के कार्यों को सराहते हुए कहा कि, वह कितनी सजग और निडर है. इस प्रतिभा का आंकलन हमने किया है, क्योंकि जिले में महिला कांग्रेस संगठन का गठन और इकाई का संचालन करना महती जिम्मेदारी होती है, जिसका निर्वहन इंदु जैन ने अच्छे से किया है.

उन्होंने यह भी कहा कि, कांग्रेस पार्टी के पक्ष में पूरे विधानसभा क्षेत्र में माहौल नजर आ रहा है. जनता कांग्रेस पार्टी को सपोर्ट कर रही है. यही कारण है कि जो रिपोर्ट प्राप्त हुई है, उसमें कांग्रेस पार्टी 28 में से 24 सीटें जीतकर प्रदेश में सरकार बनायेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.