ETV Bharat / state

पैथोलॉजी संचालक कर रहे मरीजों की जिंदगी के साथ खिलवाड़

शिवपुरी जिले में पैथोलॉजी संचालक मरीजों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं.

pathology-operators-are-messing-with-the-lives-of-patients
मरीजों की जिंदगी के साथ खिलवाड़
author img

By

Published : May 18, 2021, 5:55 PM IST

शिवपुरी। बैराड़ तहसील में पैथोलॉजी संचालक मरीजों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ करने से बाज नहीं आ रहे हैं. ताजा मामला संजीवनी पैथोलॉजी और मल्होत्रा पैथोलॉजी का हैं, जहां स्टिंग ऑपरेशन में पैथोलॉजी संचालकों ने यह कबूल किया कि वह मलेरिया टेस्ट से लेकर विभिन्न प्रकार के टेस्ट कर सकते हैं.


मेडिकल ऑफिसर ने क्या कहा ?

जब इस संबंध में बैराड़ के मेडिकल ऑफिसर से जानकारी मांगी गई कि यह पैथोलॉजी के पास मान्यता हैं या नहीं, तो मेडिकल ऑफिसर ने बताया कि हां यह पैथोलॉजी संचालित हो रही हैं, लेकिन इसकी जानकारी उन्हें नहीं हैं.

ये कैसी मांग?, 'झोलाछाप डॉक्टर्स को मिले कोरोना योद्धा का दर्जा'

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी अर्जुन लाल शर्मा ने बताया कि इस मामले को लेकर तत्काल निर्देश दिए गए हैं. तथ्य सामने आने के बाद जल्द कार्रवाई की जायेगी.

मरीजों की जिंदगी के साथ खिलवाड़

मंडला में भी यही हाल

गौरतलब है कि, इससे पहले भी प्रदेश के विभिन्न जिलों के झोलाछाप डॉक्टरों द्वारा मरीजों का इलाज किया जा रहा था. आदिवासी बाहुल्य जिला मंडला कई मामलों में बाकी जिलों से पीछे हैं. यहां के लोग आज भी एलोपैथिक दवाई और अस्पताल में इलाज कराने से डरते हैं. बम्हनी बंजर में आठवीं फेल झोलाछाप डॉक्टर मरीजों का इलाज कर रहा था, जिसकी शिकायत प्राप्त होते ही प्रशासन और पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की.

शिवपुरी। बैराड़ तहसील में पैथोलॉजी संचालक मरीजों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ करने से बाज नहीं आ रहे हैं. ताजा मामला संजीवनी पैथोलॉजी और मल्होत्रा पैथोलॉजी का हैं, जहां स्टिंग ऑपरेशन में पैथोलॉजी संचालकों ने यह कबूल किया कि वह मलेरिया टेस्ट से लेकर विभिन्न प्रकार के टेस्ट कर सकते हैं.


मेडिकल ऑफिसर ने क्या कहा ?

जब इस संबंध में बैराड़ के मेडिकल ऑफिसर से जानकारी मांगी गई कि यह पैथोलॉजी के पास मान्यता हैं या नहीं, तो मेडिकल ऑफिसर ने बताया कि हां यह पैथोलॉजी संचालित हो रही हैं, लेकिन इसकी जानकारी उन्हें नहीं हैं.

ये कैसी मांग?, 'झोलाछाप डॉक्टर्स को मिले कोरोना योद्धा का दर्जा'

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी अर्जुन लाल शर्मा ने बताया कि इस मामले को लेकर तत्काल निर्देश दिए गए हैं. तथ्य सामने आने के बाद जल्द कार्रवाई की जायेगी.

मरीजों की जिंदगी के साथ खिलवाड़

मंडला में भी यही हाल

गौरतलब है कि, इससे पहले भी प्रदेश के विभिन्न जिलों के झोलाछाप डॉक्टरों द्वारा मरीजों का इलाज किया जा रहा था. आदिवासी बाहुल्य जिला मंडला कई मामलों में बाकी जिलों से पीछे हैं. यहां के लोग आज भी एलोपैथिक दवाई और अस्पताल में इलाज कराने से डरते हैं. बम्हनी बंजर में आठवीं फेल झोलाछाप डॉक्टर मरीजों का इलाज कर रहा था, जिसकी शिकायत प्राप्त होते ही प्रशासन और पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.