ETV Bharat / state

Unlock: लेफ्ट-राइट के क्रम में खुला बाजार, दुकानदारों ने बनाए सोशल डिस्टेंसिंग के गोले

1 जून की सुबह से प्रशासन ने अनलॉक की प्रक्रिया शुरू कर दी. सोमवार को क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक में प्रशासन ने फैसला लिया कि बाजारों को लेफ्ट राइट के क्रम में खोला जाएगा. सड़क के लेफ्ट साइड की दुकानें 1 दिन निश्चित अवधि तक खुलेंगी, तो राइट साइड का बाजार इस दौरान बंद रहेगा.अगले दिन राइट साइड का बाजार खुलेगा लेफ्ट साइड का बंद रहेगा.

author img

By

Published : Jun 6, 2021, 2:03 PM IST

Shivpuri news
शिवपुरी न्यूज

शिवपुरी। जिले में कोरोना की पॉजिटिविटी रेट 0 पर आ जाने के बाद मंगलवार 1 जून की सुबह से प्रशासन ने अनलॉक की प्रक्रिया शुरू कर दी. सोमवार को क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक में प्रशासन ने फैसला लिया कि बाजारों को लेफ्ट राइट के क्रम में खोला जाएगा. सड़क के लेफ्ट साइड की दुकानें 1 दिन निश्चित अवधि तक खुलेंगी, तो राइट साइड का बाजार इस दौरान बंद रहेगा.अगले दिन राइट साइड का बाजार खुलेगा लेफ्ट साइड का बंद रहेगा. इसी क्रम में मंगलवार को पोहरी और बैराड़ दोनों ही तहसीलों में लेफ्ट साइड की दुकानें खोली गईं.

कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की अपील
इस दौरान प्रशासन ने कोरोना गाइडलाइन का पालन कराने के लिए फ्लैग मार्च निकाला और अनाउंसमेंट कर लोगों से नियमों का पालन करने की अपील की. दुकानदारों ने भी सजगता का परिचय देते हुए स्वयं अपने हाथों से दुकानों के सामने सोशल डिस्टेंसिंग के गोले बनाए. साथ ही सैनिटाइजर और मास्क के उपयोग की बात कही. बता दें कि यहां शनिवार और रविवार को छोड़कर सभी दिवस में दुकानें खोली जा सकेंगी.


कोरोना वैक्सीनेशन नहीं कराने पर बंद होंगी दुकानें
पोहरी एसडीएम जेपी गुप्ता ने बताया कि जिन दुकानदारों का वैक्सीनेशन हो चुका है, वह अपना वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट दुकान के सामने चस्पा करेंगे. दुकान पर काम करने वाले सभी कर्मचारियों का वैक्सीनेशन कराना अनिवार्य है, इसके लिए आगामी 5 दिवस का समय नियत किया गया है. जिन दुकानदारों ने अभी तक कोरोना वैक्सीन का टीका नहीं लगवाया है. वह दुकानदार और दुकानों पर काम करने वाले कर्मचारी आगामी 5 दिनों में कोरोना वैक्सीन का टीका लगवा लें. बिना वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट के दुकानें नहीं खोली जा सकेंगी. दुकान पर सामान लेने आने वाले ग्राहकों को भी दुकानदार वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करें.

शिवपुरी। जिले में कोरोना की पॉजिटिविटी रेट 0 पर आ जाने के बाद मंगलवार 1 जून की सुबह से प्रशासन ने अनलॉक की प्रक्रिया शुरू कर दी. सोमवार को क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक में प्रशासन ने फैसला लिया कि बाजारों को लेफ्ट राइट के क्रम में खोला जाएगा. सड़क के लेफ्ट साइड की दुकानें 1 दिन निश्चित अवधि तक खुलेंगी, तो राइट साइड का बाजार इस दौरान बंद रहेगा.अगले दिन राइट साइड का बाजार खुलेगा लेफ्ट साइड का बंद रहेगा. इसी क्रम में मंगलवार को पोहरी और बैराड़ दोनों ही तहसीलों में लेफ्ट साइड की दुकानें खोली गईं.

कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की अपील
इस दौरान प्रशासन ने कोरोना गाइडलाइन का पालन कराने के लिए फ्लैग मार्च निकाला और अनाउंसमेंट कर लोगों से नियमों का पालन करने की अपील की. दुकानदारों ने भी सजगता का परिचय देते हुए स्वयं अपने हाथों से दुकानों के सामने सोशल डिस्टेंसिंग के गोले बनाए. साथ ही सैनिटाइजर और मास्क के उपयोग की बात कही. बता दें कि यहां शनिवार और रविवार को छोड़कर सभी दिवस में दुकानें खोली जा सकेंगी.


कोरोना वैक्सीनेशन नहीं कराने पर बंद होंगी दुकानें
पोहरी एसडीएम जेपी गुप्ता ने बताया कि जिन दुकानदारों का वैक्सीनेशन हो चुका है, वह अपना वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट दुकान के सामने चस्पा करेंगे. दुकान पर काम करने वाले सभी कर्मचारियों का वैक्सीनेशन कराना अनिवार्य है, इसके लिए आगामी 5 दिवस का समय नियत किया गया है. जिन दुकानदारों ने अभी तक कोरोना वैक्सीन का टीका नहीं लगवाया है. वह दुकानदार और दुकानों पर काम करने वाले कर्मचारी आगामी 5 दिनों में कोरोना वैक्सीन का टीका लगवा लें. बिना वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट के दुकानें नहीं खोली जा सकेंगी. दुकान पर सामान लेने आने वाले ग्राहकों को भी दुकानदार वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.