ETV Bharat / state

शिवपुरी: वेतन वृद्धि रोकने के विरोध में पेंशन बहाली संघ ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन - पेंशन संघ ने सौंपा ज्ञापन

वेतन वृद्धि रोकने के विरोध में पेंशन बहाली संघ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम पर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है. इस दौरान छठवें, सातवें वेतनमान का एरियर और महंगाई भत्ता कर्मचारियों को देने की भी मांग रखी गई है.

New Movement for Old Pension Association submitted memorandum
न्यू मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन संघ ने सौंपा ज्ञापन
author img

By

Published : Jul 29, 2020, 3:46 PM IST

शिवपुरी। न्यू मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन संघ के कर्मचारियों की वार्षिक वेतन वृद्धि सहित अन्य मांगों को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम पर कलेक्टर अनुग्रहा. पी को ज्ञापन सौंपा गया. संगठन के जिला अध्यक्ष जनक सिंह रावत ने बताया कि, प्रदेश सरकार द्वारा कर्मचारियों को मिलने वाली वार्षिक वेतन वृद्धि पर रोक लगा दी गई है. इसका लाभ कर्मचारियों को नहीं मिलेगा. इससे पहले छठवें और सातवें वेतनमान के एरियर और महंगाई भत्ते पर रोक लगा दी गई है, जबकि कोरोना जैसी महामारी में कर्मचारी मेहनत और ईमानदारी से काम कर रहे हैं. यह कर्मचारियों के साथ अन्याय है.

संघ ने ज्ञापन में मांग की है कि, साढ़े चार लाख कर्मचारियों के हित में जुलाई में लगने वाली वार्षिक वेतन वृद्धि, छठवें, सातवें वेतनमान का एरियर और महंगाई भत्ता कर्मचारियों को दिया जाए, नहीं तो कर्मचारी आंदोलन करने पर मजबूर होंगे. इस मौके पर राज्य कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष अजमेर सिंह यादव, केपी जैन, वीरेंद्र सिंह रावत, सुल्तान सिंह, विनय सिंह रावत, गिर्राज शुक्ला, संदीप कुलश्रेष्ठ, दीपक मांझी सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे.

पोहरी में भी वेतन संबंधी समस्याओं को लेकर सौंपा ज्ञापन

पिछले दो माह से वेतन नहीं मिलने से परेशान पोहरी तहसील के शिक्षकों ने मंगलवार को एसडीएम को ज्ञापन सौंपा. राज्य शिक्षक संघ द्वारा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम पर सौंपे गए ज्ञापन में शिक्षकों को तत्काल वेतन भुगतान किए जाने सहित शिक्षकों के एम्प्लाई कोड जारी किए जाने की मांग की है. इस मौके पर शिक्षक मनमोहन जैन, शिक्षक महेश सोनी, शिक्षक भारत मित्तल, शिक्षक सुखलाल वर्मा, शिक्षक कृष्णकांत भार्गव, शिक्षक साकिर खान सहित अन्य शिक्षक मौजूद रहे.

शिवपुरी। न्यू मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन संघ के कर्मचारियों की वार्षिक वेतन वृद्धि सहित अन्य मांगों को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम पर कलेक्टर अनुग्रहा. पी को ज्ञापन सौंपा गया. संगठन के जिला अध्यक्ष जनक सिंह रावत ने बताया कि, प्रदेश सरकार द्वारा कर्मचारियों को मिलने वाली वार्षिक वेतन वृद्धि पर रोक लगा दी गई है. इसका लाभ कर्मचारियों को नहीं मिलेगा. इससे पहले छठवें और सातवें वेतनमान के एरियर और महंगाई भत्ते पर रोक लगा दी गई है, जबकि कोरोना जैसी महामारी में कर्मचारी मेहनत और ईमानदारी से काम कर रहे हैं. यह कर्मचारियों के साथ अन्याय है.

संघ ने ज्ञापन में मांग की है कि, साढ़े चार लाख कर्मचारियों के हित में जुलाई में लगने वाली वार्षिक वेतन वृद्धि, छठवें, सातवें वेतनमान का एरियर और महंगाई भत्ता कर्मचारियों को दिया जाए, नहीं तो कर्मचारी आंदोलन करने पर मजबूर होंगे. इस मौके पर राज्य कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष अजमेर सिंह यादव, केपी जैन, वीरेंद्र सिंह रावत, सुल्तान सिंह, विनय सिंह रावत, गिर्राज शुक्ला, संदीप कुलश्रेष्ठ, दीपक मांझी सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे.

पोहरी में भी वेतन संबंधी समस्याओं को लेकर सौंपा ज्ञापन

पिछले दो माह से वेतन नहीं मिलने से परेशान पोहरी तहसील के शिक्षकों ने मंगलवार को एसडीएम को ज्ञापन सौंपा. राज्य शिक्षक संघ द्वारा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम पर सौंपे गए ज्ञापन में शिक्षकों को तत्काल वेतन भुगतान किए जाने सहित शिक्षकों के एम्प्लाई कोड जारी किए जाने की मांग की है. इस मौके पर शिक्षक मनमोहन जैन, शिक्षक महेश सोनी, शिक्षक भारत मित्तल, शिक्षक सुखलाल वर्मा, शिक्षक कृष्णकांत भार्गव, शिक्षक साकिर खान सहित अन्य शिक्षक मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.