शिवपुरी। कांग्रेस सेवा दल द्वारा प्रदेश में कृषि कानूनों के विरोध में निकाली जा रही किसान संघर्ष यात्रा पोहरी पहुंची. यहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं और किसानों ने पोहरी कस्बे के मुख्य बाजार में ट्रैक्टर और बाइक रैली निकालकर कृषि कानूनों के विरोध में नारे लगाकर विरोध दर्ज कराया.
किसानों को नष्ट करने वाला कानून
इस मौके पर कांग्रेस सेवा दल के प्रदेश अध्यक्ष धर्मेंद्र भदौरिया ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, कांग्रेस सेवा दल ने 28 दिसंबर को भोपाल से कृषि कानूनों के विरोध में यात्रा शुरू की थी. कृषि कानूनों के विरोध में किसान संघर्ष यात्रा भिण्ड होते हुए शिवपुरी के पोहरी पहुंची है. उन्होंने केंद्र की बीजेपी सरकार के कृषि सुधार बिल को काले कानून की संज्ञा देते हुए इसे किसानों को नष्ट करने वाला कानून बताया.
उन्होंने कहा कि सरकार जनता और किसानों की भलाई के लिए कानून बनाती है, लेकिन यह पहला कानून है जो किसानों को नष्ट करने के लिए बनाया गया है. कृषि कानून के खिलाफ चलाए जा रहे आंदोलन में अब तक 58 से ज्यादा किसानों की मौत हो चुकी है. कांग्रेस पार्टी पंजाब और हरियाणा के किसानों को नमन करती है. जिन्होंने इस काले कानून के विरोध में आंदोलन चला कर बीजेपी के किसानों को खत्म करने के कुत्सित षड्यंत्र को उजागर किया है.