शिवपुरी। शहर के पटेल पार्क में नगर पालिका शिवपुरी और पटेल पार्क विकास समिति के तत्वाधान में नेकी के दरिया का शुभारंभ हुआ. दोनों ही अधिकारी पहली बार पटेल पार्क आए थे. पटेल पार्क विकास समिति के संरक्षक अशोक अग्रवाल ने उन्हें पार्क का निरक्षण करवाया. अंत में कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने नेकी का दरिया देखा और वहां की गई व्यवस्थाओं को सराहा. उन्होने कहा कि मानवता की सेवा से बड़ा कोई पुण्य नहीं है. इस दौरान कलेक्टर ने पटेल पार्क विकास समिति की बुजुर्ग मण्डली से चर्चा कर उन्हें इस पार्क के सुंदर रखरखाव के लिए साधुवाद दिया.
नेकी का दरिया का शुभारंभ
प्रदेश के सीधी में हुए बस हादसे के कारण पटेल पार्क में समारोहपूर्वक शुरू की जाने वाली नेकी का दरिया कार्यक्रम को पटेल पार्क विकास समिति ने सादगीपूर्ण तरीके से कराने का निर्णय लिया था. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार एवं समाजसेवी आलोक इंदौरिया थे. नेकी का दरिया में शहरवासियों ने बढ़चढ़कर उनके स्वयं के लिए अनुपयोगी एवं जरूरतमंदों के लिए उपयोग में आने वाली सामग्री भेंट की. कार्यक्रम के अंत में सीधी बस हादसे के मृतकों को श्रद्धांजलि देते हुए दो मिनिट का मौन रखा गया.
जरूरतमंद बच्चे को भेंट की साइकिल
पटेल पार्क घूमने आने वाले एक जरूरतमंद छोटे बच्चे की साइकिल विगत दिनों पटेल पार्क के बाहर से गुम हो गई थी. बच्चे के परिवार की माली हालत को ध्यान में रखते हुए पटेल पार्क विकास समिति की ओर से उस बच्चे को एक नई साइकिल भेंट की गई. साथ ही पटेल पार्क के संरक्षक सदस्य लेखी ने टीनशेड बरामदे में पंखे लगाने के लिए समिति को 5100 रूपए भेंट दिए. इस दौरान कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, वरिष्ठ पत्रकार आलोक इंदौरिया, लायंस क्लब शिवपुरी साउथ के समस्त सदस्यगण एवं रोटरी क्लब के कई पदाधिकारी एवं सदस्यगण मौजूद रहे.