शिवपुरी। जिला चिकित्सालय हमेशा से ही अव्यवस्थाओं के चलते सुर्खियों में बना रहता है. इस बार भी अस्पताल की गंभीर लापरवाही तस्वीरों में साफ तौर पर देखी जा सकती है. शिवपुरी के जिला चिकित्सालय में भर्ती मरीजों को ना तो सस्ती दवाईयां मिल पा रही हैं और ना ही इलाज के लिए बेड. आलम यह है कि मरीजों को लगातार परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
जिला अस्पताल पहुंचे मरीज बताते हैं कि डॉक्टर जानबूझकर बाहर की दवाइयां मंगवाते हैं, जो हजार रुपए से लेकर 1500 तक की आती हैं. वहीं बेड पर इलाज करने के बजाए मजबूरन मरीजों को जमीन पर लिटाया जाता है. हालांकि इस संबंध में सिविल सर्जन पीके खरे का कहना है कि मामला संज्ञान में लिया गया है, जिसने भी लापरवाही की है. कार्रवाई की जाएगी.
पढ़े: शिवपुरी जिला अस्पताल के प्रसूता वार्ड में भभूती से हो रहा इलाज, इस लापरवाही का कौन जिम्मेदार ?
यह पहली बार नहीं है कि जिला चिकित्सालय अपनी लापरवाही के चलके सुर्खियां बटोर रहा है. इससे पहले भी मानवता को शर्मसार करने वाले सामने आए हैं. इस मामले में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला, जहां कई घंटों से या तो मरीज जमीन पर लेटा हुआ है या फिर उन्हें जानबूझकर मोटी रकम में दवाइयां खरीदने के लिए मजबूर किया जा रहा है.