ETV Bharat / state

राष्ट्रीय कृमि मुक्ति कार्यक्रम के तहत घर-घर जाकर खिलाई जाएगी दवा

author img

By

Published : Sep 22, 2020, 10:27 AM IST

शिवपुरी में 28 सितंबर से 7 अक्टूबर 2020 तक राष्ट्रीय कृमि मुक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. जिसमें घर-घर जाकर एक साल के बच्चों से 19 साल के युवा को एल्बेंडाजोल टेबलेट (Albendazole Tablet ) खिलाई जाएगी. कोई भी कार्यकर्ता कंटेनमेंट एरिया में एल्बेंडाजोल गोली के लिए नहीं जाएगा.

Coordination committee meeting
समन्वय समिति की बैठक

शिवपुरी। कोविड-19 के दिशा-निर्देशों को दृष्टिगत रखते हुए जिले में 28 सितम्बर से 7 अक्टूबर 2020 तक राष्ट्रीय कृमि मुक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. सप्ताहभर आयोजित होने वाला कृमि मुक्ति कार्यक्रम पल्स पोलियों अभियान की तर्ज पर आयोजित होगा. बूथ लेवल कार्यकर्ताओं के माध्यम से घर-घर जाकर एक साल के बच्चों से 19 साल के युवा को एल्बेंडाजोल टेबलेट खिलाई जाएगी. यह निर्देश आज जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी और प्रभारी कलेक्टर एचपी वर्मा द्वारा जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक में दिए गए.

जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं प्रभारी कलेक्टर एचपी वर्मा ने बताया कि बूथ लेवल कार्यकर्ता कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए 6 फीट की दूरी और मास्क लगाकर अपना कार्य संचालित करेंगे. उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए कि शिक्षकों के माध्यम से स्कूली छात्र-छात्राओं को कार्यक्रम की जानकारी दी जाए. उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता भी वार्डों में घर-घर जाकर राष्ट्रीय कृमि मुक्ति कार्यक्रम की जानकारी स्थानीय लोगों को उपलब्ध कराएगीं.

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा कि राष्ट्रीय कृमि मुक्ति कार्यक्रम पूर्व में आंगनबाड़ियों और स्कूलों के माध्यम से एक दिवस के रूप में मनाया जाता था, लेकिन स्कूलों और आंगनबाड़ियों का संचालन न होने के कारण यह कार्यक्रम पूरे सप्ताह भर पल्स पोलियो अभियान की तरह ही आयोजित किया जाएगा. यह कार्यक्रम बूथ लेवल कार्यक्रर्ता, आशा, आंगनबाड़ी, एएनएम आदि के माध्यम से संचालित होगा. बूथ लेवल कार्यकर्ता किसी भी बच्चे या अभिभावक को एल्बेंडाजोल गोली नहीं देगा बल्कि घर-घर जाकर बच्चों को यह मीठी गोली पानी के साथ खिलाई जाएगी. कोई भी कार्यकर्ता कंटेनमेंट एरिया में एल्बेंडाजोल गोली खिलाने के लिए नहीं जाएगा.

जिला मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.संजय ऋषीश्वर ने बताया कि जिले में एक साल के बच्चों से 19 साल के सभी युवाओं तक समस्त बालक-बालिकाओं को कृमिनाशक गोली घर-घर जाकर खिलाई जाएगी. जिससे बच्चों के संपूर्ण स्वास्थ्य, पोषण स्तर, आयरन की कमी की रोकथाम से बौद्धिक विकास और शालाओं में उपस्थिति में सुधार हो सके. कार्यकर्ता बच्चों से इस बात की भी जानकारी अवश्य लें कि उन्हें कोई संक्रमण तो नहीं है. यदि किसी बच्चें को सर्दी, खांसी, जुखाम होता है तो उसे यह गोली नहीं खिलाई जाएगी. इस अभियान के दौरान किसी बच्चे को एल्बेंडाजोल टेबलेट खाने के बाद कोई परेशानी आती है तो उसके लिए अभिभावक या कार्यकर्ता 108 पर काॅल करेंगे. साथ ही पास के डाॅक्टरों को भी इसकी जानकारी दी जाएगी.

समीक्षा बैठक का आयोजन

प्रभारी कलेक्टर वर्मा ने पात्रता पर्ची वितरण की समीक्षा करते हुए कहा कि पात्रता पर्ची में पात्र हितग्राहियों को लाभ दिया जाए. पात्रता पर्ची के मामलों का निराकरण करने की कार्रवाई करें. उन्होंने संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए कि जिले में इस साल रवी के रकवा में वृद्धि हुई है. तहसील स्तर पर होने वाली वृद्धि की जानकारी भी एकत्रित की जाए. उन्होंने समय-सीमा के पत्रों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि समय-सीमा के पत्रों को पूरी गंभीरता से लें. ऐसे प्रयास किए जाए कि शिकायती पत्रों का निराकरण पूरी गुणवत्ता के साथ समय-सीमा में हो.

शिवपुरी। कोविड-19 के दिशा-निर्देशों को दृष्टिगत रखते हुए जिले में 28 सितम्बर से 7 अक्टूबर 2020 तक राष्ट्रीय कृमि मुक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. सप्ताहभर आयोजित होने वाला कृमि मुक्ति कार्यक्रम पल्स पोलियों अभियान की तर्ज पर आयोजित होगा. बूथ लेवल कार्यकर्ताओं के माध्यम से घर-घर जाकर एक साल के बच्चों से 19 साल के युवा को एल्बेंडाजोल टेबलेट खिलाई जाएगी. यह निर्देश आज जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी और प्रभारी कलेक्टर एचपी वर्मा द्वारा जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक में दिए गए.

जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं प्रभारी कलेक्टर एचपी वर्मा ने बताया कि बूथ लेवल कार्यकर्ता कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए 6 फीट की दूरी और मास्क लगाकर अपना कार्य संचालित करेंगे. उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए कि शिक्षकों के माध्यम से स्कूली छात्र-छात्राओं को कार्यक्रम की जानकारी दी जाए. उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता भी वार्डों में घर-घर जाकर राष्ट्रीय कृमि मुक्ति कार्यक्रम की जानकारी स्थानीय लोगों को उपलब्ध कराएगीं.

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा कि राष्ट्रीय कृमि मुक्ति कार्यक्रम पूर्व में आंगनबाड़ियों और स्कूलों के माध्यम से एक दिवस के रूप में मनाया जाता था, लेकिन स्कूलों और आंगनबाड़ियों का संचालन न होने के कारण यह कार्यक्रम पूरे सप्ताह भर पल्स पोलियो अभियान की तरह ही आयोजित किया जाएगा. यह कार्यक्रम बूथ लेवल कार्यक्रर्ता, आशा, आंगनबाड़ी, एएनएम आदि के माध्यम से संचालित होगा. बूथ लेवल कार्यकर्ता किसी भी बच्चे या अभिभावक को एल्बेंडाजोल गोली नहीं देगा बल्कि घर-घर जाकर बच्चों को यह मीठी गोली पानी के साथ खिलाई जाएगी. कोई भी कार्यकर्ता कंटेनमेंट एरिया में एल्बेंडाजोल गोली खिलाने के लिए नहीं जाएगा.

जिला मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.संजय ऋषीश्वर ने बताया कि जिले में एक साल के बच्चों से 19 साल के सभी युवाओं तक समस्त बालक-बालिकाओं को कृमिनाशक गोली घर-घर जाकर खिलाई जाएगी. जिससे बच्चों के संपूर्ण स्वास्थ्य, पोषण स्तर, आयरन की कमी की रोकथाम से बौद्धिक विकास और शालाओं में उपस्थिति में सुधार हो सके. कार्यकर्ता बच्चों से इस बात की भी जानकारी अवश्य लें कि उन्हें कोई संक्रमण तो नहीं है. यदि किसी बच्चें को सर्दी, खांसी, जुखाम होता है तो उसे यह गोली नहीं खिलाई जाएगी. इस अभियान के दौरान किसी बच्चे को एल्बेंडाजोल टेबलेट खाने के बाद कोई परेशानी आती है तो उसके लिए अभिभावक या कार्यकर्ता 108 पर काॅल करेंगे. साथ ही पास के डाॅक्टरों को भी इसकी जानकारी दी जाएगी.

समीक्षा बैठक का आयोजन

प्रभारी कलेक्टर वर्मा ने पात्रता पर्ची वितरण की समीक्षा करते हुए कहा कि पात्रता पर्ची में पात्र हितग्राहियों को लाभ दिया जाए. पात्रता पर्ची के मामलों का निराकरण करने की कार्रवाई करें. उन्होंने संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए कि जिले में इस साल रवी के रकवा में वृद्धि हुई है. तहसील स्तर पर होने वाली वृद्धि की जानकारी भी एकत्रित की जाए. उन्होंने समय-सीमा के पत्रों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि समय-सीमा के पत्रों को पूरी गंभीरता से लें. ऐसे प्रयास किए जाए कि शिकायती पत्रों का निराकरण पूरी गुणवत्ता के साथ समय-सीमा में हो.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.