शिवपुरी। गुरुद्वारे के पास रहने वाला मुरारी चायवाला आजकल सुर्खियों में है क्योंकि मुरारी कुशवाहा ने अपनी बेटी के लिए 12500 रुपए का मोबाइल फाइनेंस (murari chaiwala bought a mobile through finance for daughter) कराया और मोबाइल खरीदने के जश्न में 15000 रुपए खर्च (father spent 15 thousand in welcome of new mobile) कर दिया. मुरारी ने दुकान से अपने घर तक मोबाइल की बारात निकाली, इसके लिए मुरारी ने किराये पर बग्घी और डीजे का भी इंतजाम किया.
12500 का मोबाइल, जश्न में 15000 खर्च
मुरारीलाल की 8 साल की बेटी प्रियंका और दोनों बेटे राम-श्याम मोबाइल के लिए जिद कर रहे थे. बेटी ने तो यहां तक कह दिया कि शराब पीना कम कर दो, उसी बचत में मोबाइल आ जाएगा. इस बात का पिता पर गहरा असर हुआ और उसने मोबाइल फाइनेंस करा लिया और मोबाइल खरीदने की खुशी में 15 हजार रुपए खर्च कर दिया.
बेटी की खुशी से बढ़कर कुछ भी नहीं
मुरारी का कहना है कि उसने यह सब अपनी बेटी और बेटों की खुशी के लिए किया है. मुरारी के मुताबिक मोबाइल में ही बेटी-बेटों की खुशी थी, इसलिए इतनी धूमधाम से मोबाइल घर लाने का इंतजाम किया था.
पहले भी ऐसा कर चुके हैं मुरारी कुशवाहा
इससे पहले मुरारी एक मंदिर के लिए एक हजार रुपए का पंखा व 2100 रुपए का घंटा खरीद कर ले आया था. तब भी वह भांगड़े की धुन पर बग्घी से घंटा और पंखा लेकर मंदिर पहुंचा था. इस पर 10 हजार रुपए खर्च हुआ था.
कौन हैं मुरारी कुशवाहा
मुरारी कुशवाहा एक चाय वाला है, जो पहले चाय का ठेला लगाता था, पर अब ठेला भी नहीं है, इसलिए साइकिल पर घूम-घूम कर चाय बेचता है. मुरारी का मानना है कि भगवान दे रहा है और वही सब कर रहा है.