ETV Bharat / state

MP: राज्य मंत्री सुरेश राठखेड़ा का नया अंदाज, लोहपीटा समाज के साथ पीटा लोहा, जलाई आग की भट्टी - Shivpuri Suresh Rathkheda new style

शिवपुरी जिले की पोहरी विधानसभा से बीजेपी विधायक (Shivpuri BJP MLA) एवं मध्य प्रदेश सरकार में लोक निर्माण विभाग के राज्यमंत्री सुरेश राठखेड़ा अक्सर अपनी कार्यशैली को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं. पोहरी पहुंचे शिवराज सरकार के राज्यमंत्री का अनोखा अंदाज देखने को मिला है. यहां पीडब्ल्यूडी (PWD) राज्यमंत्री सुरेश राठखेड़ा (State Minister Suresh Rathkheda) लोहा पीटते नजर आए है.

Suresh Rathkheda beating iron
राज्य मंत्री सुरेश राठखेड़ा
author img

By

Published : Nov 13, 2022, 3:31 PM IST

शिवपुरी। एमपी के लोक निर्माण राज्यमंत्री सुरेश राठखेड़ा अपनी विधानसभा क्षेत्र पोहरी में दौरे पर पहुंचे. इस दौरान रास्ते मे सड़क किनारे अस्थायी रुप से रह रहे लोहपीटा समाज के लोगों को देखकर वह रुक गए. लोहपीटा लोहे के उपकरण बनाने के काम मे लगे थे. इस दौरान राज्य मंत्री ने उनका हाल जाना और गर्म लोहा भी हथोड़े से पीटा. (Suresh Rathkheda beating iron) आग की भट्टी भी जलाई. इतना ही नहीं गरीब महिला को मंत्री ने अपनी निधि से 5 हजार रुपये भी दिया है.

समाज के लोगों का जाना हाल: मंत्री के अनोखे अंदाज का यह नजारा रविवार को देखने को मिला है. वह पोहरी विधानसभा क्षेत्र के गांवों के दौरे पर निकले थे. इस दौरान उन्होंने रास्ते मे सड़क किनारे अस्थायी रुप से रह रहे लोहपीटा समाज के परिवार को देखा और ड्राइवर से अपनी गाड़ी को रोकने की बोलकर नीचे उतरे जमीन पर बैठ कर लोहपीटा साथ ही परिवार से बात कर उनका हालचाल जाना.

MLA Suresh Rathkheda शिवराज के मंत्री ने किया गावों का भ्रमण, रात में लगाई चौपाल, भजनों पर जमकर झूमें

मंत्री ने दी आर्थिक सहायता: इस दौरान लोहपीटा परिवार लोहे के उपकरण बनाने के पुश्तैनी काम मे लगे थे. लोहपीटा परिवार की महिला को गर्म लोहा पीटते देख राज्यमंत्री ने भी गर्म लोहे को हथोड़े से पीटा. उन्होंने लोहे को गर्म करने के लिए आग की भट्टी भी जलाई. मंत्री को ऐसा करते देख आसपास के ग्रामीण मंत्री की तारीफ करते नजर आए. राज्यमंत्री सुरेश राठखेड़ा ने लोहपीटा परिवार की दयनीय स्थिति को देखते हुए उन्हें 5 हजार की आर्थिक सहायता भी मुहैया कराई है.

शिवपुरी। एमपी के लोक निर्माण राज्यमंत्री सुरेश राठखेड़ा अपनी विधानसभा क्षेत्र पोहरी में दौरे पर पहुंचे. इस दौरान रास्ते मे सड़क किनारे अस्थायी रुप से रह रहे लोहपीटा समाज के लोगों को देखकर वह रुक गए. लोहपीटा लोहे के उपकरण बनाने के काम मे लगे थे. इस दौरान राज्य मंत्री ने उनका हाल जाना और गर्म लोहा भी हथोड़े से पीटा. (Suresh Rathkheda beating iron) आग की भट्टी भी जलाई. इतना ही नहीं गरीब महिला को मंत्री ने अपनी निधि से 5 हजार रुपये भी दिया है.

समाज के लोगों का जाना हाल: मंत्री के अनोखे अंदाज का यह नजारा रविवार को देखने को मिला है. वह पोहरी विधानसभा क्षेत्र के गांवों के दौरे पर निकले थे. इस दौरान उन्होंने रास्ते मे सड़क किनारे अस्थायी रुप से रह रहे लोहपीटा समाज के परिवार को देखा और ड्राइवर से अपनी गाड़ी को रोकने की बोलकर नीचे उतरे जमीन पर बैठ कर लोहपीटा साथ ही परिवार से बात कर उनका हालचाल जाना.

MLA Suresh Rathkheda शिवराज के मंत्री ने किया गावों का भ्रमण, रात में लगाई चौपाल, भजनों पर जमकर झूमें

मंत्री ने दी आर्थिक सहायता: इस दौरान लोहपीटा परिवार लोहे के उपकरण बनाने के पुश्तैनी काम मे लगे थे. लोहपीटा परिवार की महिला को गर्म लोहा पीटते देख राज्यमंत्री ने भी गर्म लोहे को हथोड़े से पीटा. उन्होंने लोहे को गर्म करने के लिए आग की भट्टी भी जलाई. मंत्री को ऐसा करते देख आसपास के ग्रामीण मंत्री की तारीफ करते नजर आए. राज्यमंत्री सुरेश राठखेड़ा ने लोहपीटा परिवार की दयनीय स्थिति को देखते हुए उन्हें 5 हजार की आर्थिक सहायता भी मुहैया कराई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.