शिवपुरी। एमपी के लोक निर्माण राज्यमंत्री सुरेश राठखेड़ा अपनी विधानसभा क्षेत्र पोहरी में दौरे पर पहुंचे. इस दौरान रास्ते मे सड़क किनारे अस्थायी रुप से रह रहे लोहपीटा समाज के लोगों को देखकर वह रुक गए. लोहपीटा लोहे के उपकरण बनाने के काम मे लगे थे. इस दौरान राज्य मंत्री ने उनका हाल जाना और गर्म लोहा भी हथोड़े से पीटा. (Suresh Rathkheda beating iron) आग की भट्टी भी जलाई. इतना ही नहीं गरीब महिला को मंत्री ने अपनी निधि से 5 हजार रुपये भी दिया है.
-
Shivpuri MP: राज्य मंत्री सुरेश राठखेड़ा का नया अंदाज,लोहपीटा समाज के साथ लोहा पीटते नजर आए. @ChouhanShivraj @OfficeOfKNath pic.twitter.com/SvJxtun6Q3
— ETVBharat MadhyaPradesh (@ETVBharatMP) November 13, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Shivpuri MP: राज्य मंत्री सुरेश राठखेड़ा का नया अंदाज,लोहपीटा समाज के साथ लोहा पीटते नजर आए. @ChouhanShivraj @OfficeOfKNath pic.twitter.com/SvJxtun6Q3
— ETVBharat MadhyaPradesh (@ETVBharatMP) November 13, 2022Shivpuri MP: राज्य मंत्री सुरेश राठखेड़ा का नया अंदाज,लोहपीटा समाज के साथ लोहा पीटते नजर आए. @ChouhanShivraj @OfficeOfKNath pic.twitter.com/SvJxtun6Q3
— ETVBharat MadhyaPradesh (@ETVBharatMP) November 13, 2022
मंत्री ने दी आर्थिक सहायता: इस दौरान लोहपीटा परिवार लोहे के उपकरण बनाने के पुश्तैनी काम मे लगे थे. लोहपीटा परिवार की महिला को गर्म लोहा पीटते देख राज्यमंत्री ने भी गर्म लोहे को हथोड़े से पीटा. उन्होंने लोहे को गर्म करने के लिए आग की भट्टी भी जलाई. मंत्री को ऐसा करते देख आसपास के ग्रामीण मंत्री की तारीफ करते नजर आए. राज्यमंत्री सुरेश राठखेड़ा ने लोहपीटा परिवार की दयनीय स्थिति को देखते हुए उन्हें 5 हजार की आर्थिक सहायता भी मुहैया कराई है.