शिवपुरी। महिला द्वारा खुदकुशी करने की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची कोतवाली थाना पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. छर्च थाना क्षेत्र के देहदे गांव की रहने वाली अनिता पत्नी बुद्धू आदिवासी ने मेडिकल कॉलेज में ख़ुदकुशी की है. अनीता निमोनिया से पीड़ित अपनी 1 साल की बच्ची का इलाज कराने ससुर श्रीलाल आदिवासी के साथ मेडिकल कॉलेज आई थी.
पति बाहर मजदूरी करता है : 20 जनवरी से भर्ती अनीता की 1 साल की बच्ची का मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है. इसी दौरान रविवार 22 जनवरी की रात करीब 9 बजे अचानक अनीता ने जान दे दी. बताया जा रहा है कि मृतका अनीता का पति बुद्धू आदिवासी बाहर रहकर मजदूरी करता है. जिस कारण अनीता अपने सास-ससुर के साथ रहती थी. थाना प्रभारी कोतवाली टीआई अमित सिंह भदौरिया का कहना है कि मामले की जांच चल रही है.
Guna Student Suicide: 3 करोड़ के जमीन विवाद में युवक ने किया सुसाइड, बोला-ईमानदारी में मरण हुआ
कर्ज से परेशान होकर जान दी : शहडोल जिले के कोतवाली थाना अंतर्गत एक व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली. इसके बाद अब बच्चों का आरोप है कि पिता कर्ज से परेशान थे. इसकी वजह से उन्होंने यह कदम उठाया है. मामला जिले के कल्याणपुर गांव का है. जोकि शहडोल जिला मुख्यालय से लगा हुआ है. बिंदेश दहिया ने आत्महत्या की है. बिंदेश के आत्महत्या करने की मुख्य वजह कर्ज से परेशानी बताई जा रही है. मृतक के बच्चों ने कर्ज से परेशान होने की वजह बताई है. इसके साथ ही कर्ज देने वाले व्यक्ति पर आरोप भी लगाया है. बच्चों ने आरोप लगाते हुए कहा है कि उनके पिता को परेशान किया जा रहा था. उनके पिता ने ₹50 हज़ार रुपये ब्याज पर कहीं से रकम उधार ली थी. जिसका ब्याज सहित कर्ज बढ़ता ही जा रहा था. मामले की जानकारी लगते ही मौके पर कोतवाली थाने की पुलिस पहुंची और मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है. कोतवाली थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह परिहार का कहना है कि हर एंगल से जांच की जा रही है.