शिवपुरी। केंद्रीय विद्यालय संगठन भोपाल संभाग के 68 विद्यालयों में कुल 63 विद्यार्थियों को पुरस्कार हेतु चयनित किया गया है, जिनमे बंगरसिया के बाद शिवपुरी संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान पर रहा है. अवार्ड में चयनित प्रत्येक विद्यार्थी को प्रमाण पत्र के साथ 10 हजार रुपए पुरस्कार स्वरूप बैंक खाते में भेजे जाएंगे. विद्यालय के प्राचार्य एसके शर्मा के निर्देशन एवं विज्ञान शिक्षक इरफान अहमद अंसारी एवं मनोहर सिंह कुशवाहा के मार्गदर्शन में इन विद्यार्थियों ने अपने मॉडल तैयार किए थे. तनवी जैन ने "सड़क सुरक्षा के साथ पर्यावरण अनुकूल विद्युत व गैस उत्पादन", विवेक जाटव ने "स्वचालित स्मार्ट फायर और स्मोक अलार्म उपकरण" तथा समीक्षा धाकड़ ने "आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर आधारित समुद्री खोज उपकरण" पर मॉडल तैयार किए थे.
... तो राष्ट्रपति करेंगे पुरस्कृत : बता दें कि अगर राष्ट्रीय स्तर पर उक्त विद्यार्थियों का चयन होता है तो उन्हें राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित किया जाएगा तथा विदेश यात्रा का अवसर भी मिलेगा. यह बताना जरूरी है कि इंस्पायर अवार्ड मानक विद्यार्थियों के नवाचारी प्रोत्साहन के लिए एक अभिनव योजना है. जिसमें पुरस्कार राशि के साथ-साथ राष्ट्रीय स्तर पर चयनित प्रतिभागियों मॉडल को आईआईटी व एनटीए जैसे संस्थानों के तकनीकी सहयोग और मार्गदर्शन में राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में प्रदर्शित किया जाता है. विद्यालय स्तर छात्रों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण और सृजनात्मक विद्यार्थियों को मंच प्रदान करता है.
Inspire Award Scheme: राष्ट्रीय स्तर पर हुए सम्मानित इनोवेटिव छात्र, जानिए क्या थे आइडियाज
ITBP ATS के DIG ने दी शुभकामनाएं : विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष तथा आइटीबीपी एसटीएस के डीआईजी आरएस वत्स ने विद्यालय के विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है तथा उचित निर्देशन और मार्गदर्शन देकर विद्यार्थियों को इस मुकाम तक पहुंचाने के लिए विद्यालय के प्राचार्य एवं शिक्षकों के प्रति आभार व्यक्त किया है. उन्होंने आशा व्यक्त की है कि विद्यालय इसी प्रकार उत्कृष्ट प्रदर्शन जारी रखते हुए नए कीर्तिमान स्थापित करता रहेगा.