शिवपुरी। आईआईटी में सिलेक्ट 20 वर्षीय देव दुबे द्वारा फांसी लगाकर सुसाइड की घटना से पूरे शहर में शोक का वातावरण फैल गया. परिजन सदमे में हैं. उन्हें समझ नहीं आ रहा कि उसने ये कदम क्यों उठाया. देव होमगार्ड आरक्षक राजेंद्र दुवे का इकलौता बेटा था. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई. पुलिस ने परिजनों से बातचीत की है. लेकिन कोई कारण निकलकर सामने नहीं आया.
छत पर फांसी पर लटका मिला : बुधवार रात परिवार के सदस्यों के साथ खाना खाने के बाद देव छत पर टहलने चला गया. इस बीच देव के परिजन अपने कमरे में जाकर सो गए. देव ने दूसरे माले की छत पर लगे जाल में रस्सी डालकर कुर्सियों के सहारे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. गुरुवार सुबह देव की मां छत पर पहुंची तो बेटे को फांसी पर लटका देखा. मौके पर पहुंची फिजिकल थाना पुलिस ने शव को फंदे से उतार कर मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है.
Indore हॉस्टल के बाथरूम में फांसी लगाकर 11 वीं की छात्रा ने किया सुसाइड, कारण पता लगा रही पुलिस
सुसाइड नोट नहीं मिला : हाल ही में देव ने IIT को क्वालीफाई किया था. देव को ग्वालियर का आईआईटी कॉलेज मिला था. देव को गुरुवार सुबह ग्वालियर के आइआइटी कॉलेज में प्रवेश के लिए निकलना था. फिजिकल थाना प्रभारी कृपाल सिंह राठौर का कहना है कि देव के पास कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. पुलिस ने देव के लेपटॉप और मोबाइल को कस्टडी में लिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट और मोबाइल, लेपटॉप की जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.