ETV Bharat / state

MP Shivpuri पिछोर में स्थापित वीरांगना झलकारी बाई की प्रतिमा तोड़ी, कोली समाज में रोष,आरोपी गिरफ्तार

शिवपुरी जिले के पिछोर में महापुरषों की मूर्तियां रखने का क्रम जारी है. एक दिन पहले पिछोर क्षेत्र में स्थापित की गई वीरांगना झलकारी बाई की प्रतिमा को शुक्रवार रात तोड़ (Statue of Jhalkari Bai in Pichor broken) दिया गया. इससे कोली समाज में गुस्सा व्याप्त है. इस मामले में पुलिस ने एक नामजद आरोपी को गिरफ्तार किया है. वहीं पिछोर के रेडी चौराहे पर रानी अवंतिका बाई की मूर्ति लगा दी गई.

Statue of Jhalkari Bai in Pichor broken
पिछोर में स्थापित वीरांगना झलकारी बाई की प्रतिमा तोड़ी
author img

By

Published : Dec 17, 2022, 12:05 PM IST

पिछोर में स्थापित वीरांगना झलकारी बाई की प्रतिमा तोड़ी

शिवपुरी। गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात पिछोर-चंदेरी मार्ग पर पीएचई कार्यालय के सामने वीरांगना झलकारी बाई की प्रतिमा रख दी गई थी. इसे रात में जेसीबी से तोड़ दिया गया. मूर्ति को तोड़ने का आरोप राजघाट कॉलोनी निवासी बलवंत चौहान पर लगाए हैं. इसकी शिकायत बलवीर कोली ने पिछोर थाने में पहुचकर दर्ज कराई है. बलवीर ने पिछोर पुलिस को बताया कि उन्हें शंका थी कि कोई भी शरारती तत्व प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करने का प्रयास कर सकता है. इसीलिए शुक्रवार रात 10 बजे वह नारायण सिंह कोली, अच्छेलाल गौतम वीरांगना झलकारी बाई की प्रतिमा की चौकीदारी कर रहे थे.

जेसीबी से तोड़ी प्रतिमा : इसी दौरान बलवंत चौहान प्रतिमा के पास पहुंचा. बलवंत का कहना था कि जिस जगह पर मूर्ति स्थापित की गई, वह जगह उसकी निजी जमीन है. इसी दौरान बलवंत ने जेसीबी मशीन से मूर्ति को क्षतिग्रस्त कर दिया. इस मामले में पिछोर थाना प्रभारी गब्बर सिंह गुर्जर का कहना है कि बलवंत चौहान के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं, पिछोर थाना क्षेत्र के रेडी चौराहे पर रानी अवंतिका बाई की प्रतिमा अज्ञात लोगों द्वारा शुक्रवार रात स्थापित कर दी. सुबह जब लोगों ने प्रतिमा रखी देखी तो प्रशासन को इसकी सूचना दी. पिछोर थाना प्रभारी गब्बर सिंह गुर्जर का कहना है कि प्रतिमा रखने की जानकारी मिली है. मौके पुलिस सहित प्रशासन पड़ताल में जुटा हुआ है.

Statue of Jhalkari Bai in Pichor broken
पिछोर में स्थापित वीरांगना झलकारी बाई की प्रतिमा तोड़ी

पिछोर में रातोंरात स्थापित कर दी गई वीरांगना झलकारी बाई की प्रतिमा, बेहोशी की नींद सोता रहा प्रशासन

सालभर में कई मूर्तियां स्थापित : वहीं, वीरांगना झलकारी बाई की मूर्ति को तोड़ने से कोली समाज में रोष व्याप्त है. कोली समाज के लोगों ने पिछोर थाना पहुंचकर इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस ने नामजद आरोपी के खिलाफ धार्मिक भावनाएं आहत करने की धाराओं में केस दर्ज कर लिया है. गौरतलब है कि पिछोर क्षेत्र में पिछले एक वर्ष में एक दर्जन से अधिक मूर्तियां इसी तरह रातोंरात रखी जा चुकी हैं.

पिछोर में स्थापित वीरांगना झलकारी बाई की प्रतिमा तोड़ी

शिवपुरी। गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात पिछोर-चंदेरी मार्ग पर पीएचई कार्यालय के सामने वीरांगना झलकारी बाई की प्रतिमा रख दी गई थी. इसे रात में जेसीबी से तोड़ दिया गया. मूर्ति को तोड़ने का आरोप राजघाट कॉलोनी निवासी बलवंत चौहान पर लगाए हैं. इसकी शिकायत बलवीर कोली ने पिछोर थाने में पहुचकर दर्ज कराई है. बलवीर ने पिछोर पुलिस को बताया कि उन्हें शंका थी कि कोई भी शरारती तत्व प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करने का प्रयास कर सकता है. इसीलिए शुक्रवार रात 10 बजे वह नारायण सिंह कोली, अच्छेलाल गौतम वीरांगना झलकारी बाई की प्रतिमा की चौकीदारी कर रहे थे.

जेसीबी से तोड़ी प्रतिमा : इसी दौरान बलवंत चौहान प्रतिमा के पास पहुंचा. बलवंत का कहना था कि जिस जगह पर मूर्ति स्थापित की गई, वह जगह उसकी निजी जमीन है. इसी दौरान बलवंत ने जेसीबी मशीन से मूर्ति को क्षतिग्रस्त कर दिया. इस मामले में पिछोर थाना प्रभारी गब्बर सिंह गुर्जर का कहना है कि बलवंत चौहान के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं, पिछोर थाना क्षेत्र के रेडी चौराहे पर रानी अवंतिका बाई की प्रतिमा अज्ञात लोगों द्वारा शुक्रवार रात स्थापित कर दी. सुबह जब लोगों ने प्रतिमा रखी देखी तो प्रशासन को इसकी सूचना दी. पिछोर थाना प्रभारी गब्बर सिंह गुर्जर का कहना है कि प्रतिमा रखने की जानकारी मिली है. मौके पुलिस सहित प्रशासन पड़ताल में जुटा हुआ है.

Statue of Jhalkari Bai in Pichor broken
पिछोर में स्थापित वीरांगना झलकारी बाई की प्रतिमा तोड़ी

पिछोर में रातोंरात स्थापित कर दी गई वीरांगना झलकारी बाई की प्रतिमा, बेहोशी की नींद सोता रहा प्रशासन

सालभर में कई मूर्तियां स्थापित : वहीं, वीरांगना झलकारी बाई की मूर्ति को तोड़ने से कोली समाज में रोष व्याप्त है. कोली समाज के लोगों ने पिछोर थाना पहुंचकर इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस ने नामजद आरोपी के खिलाफ धार्मिक भावनाएं आहत करने की धाराओं में केस दर्ज कर लिया है. गौरतलब है कि पिछोर क्षेत्र में पिछले एक वर्ष में एक दर्जन से अधिक मूर्तियां इसी तरह रातोंरात रखी जा चुकी हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.