शिवपुरी। कुएं से सांप का रेस्क्यू देखने के लिए मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. सर्प मित्र ने बताया कि घोड़ापछाड़ सांप किसी पर भी अचानक हमला नहीं बोलता है. यदि इसके साथ छेड़छाड़ की जाए तो ये घातक हो जाता है. मुंह से वार करके ये सिर्फ खून निकाल सकता है, लेकिन यदि इसने पूंछ से वार किया तो उस स्थान पर गलाव पड़ जाएगा.
मुंह में जहर नहीं लेकिन पूंछ में कांटे जहरीले : सलमान ने बताया कि इस सांप की पूंछ में कांटा होता है, जिसमें विष होता है. घोड़ापछाड़ सांप सबसे फुर्तीला प्रजाति का होता है. यह सबसे अधिक गति से भागता है और लंबाई में भी अधिक होता है. इसकी खासियत यह भी है कि दूध देने वाली गाय को भांप लेता है और पैरों से जकड़कर दूध पी लेता है. जहरीला नहीं होने के कारण गाय आदि को काट देने के बाद भी कुछ असर नहीं होता.
छह दिन पहले गिरा था कुएं में : गांव कटेंगरा में 6 दिन पहले किसान के कुएं में सांप गिर गया था. जिस वजह से गांववासी पीने के पानी के लिए काफी परेशान थे. इंडियन रेड स्नेक सांप की कुएं में गिरने की किसान ने सूचना नरवर के रहने वाले स्नेक सेवर सलमान पठान को दी. सलमान पठान तुरंत वहां पहुंचे और अपनी जान पर खेलकर कुएं के अंदर रस्सी के सहारे उतर कर एक बेजुबां की जान बचाई.
Shivpuri Snake Rescue: अजगर ने मोर को बनाया शिकार, देखें रेस्क्यू का वीडियो
सांपों को नहीं मारने की अपील : सलमान ने बताया कि सांप हमारे पर्यावरण का एक अहम हिस्सा हैं. इसीलिए सांपों को ना मारें. सलमान पठान रात- दिन खतरनाक जहरीले सांपों का रेस्क्यू करते हैं. जहां कहीं से भी सलमान पठान के पास कॉल आता है, वह वहां पर फौरन पहुँचकर सापों का रेस्क्यू करते हैं और उसकी की जान बचाते हैं. MP Shivpuri snake rescue, Snake friend in 60 feet well, Rescue 8 feet snake