ETV Bharat / state

MP Shivpuri Sand Mafia रेत माफिया सिंध नदी के सीने को छलनी करने में लगे दिन-रात, बालू खनन से किसान परेशान - बालू खनन से किसान परेशान

शिवपुरी जिले में खनन माफिया दिन-रात नदी के सीने को छलनी (Sand mafia uncontrolled Sindh river) करने में लगे हैं. नदी से रेत व बजरी का अवैध उत्खनन दिन-रात किया जा रहा है. अवैध उत्खनन करने का मामला कोलारस तहसील के पचावली और अनंतपुर के बीच सिंध नदी से सामने आया है. जहां खनन माफिया द्वारा सिंध नदी से बेखौफ तरीके से बजरी का उत्खनन कर ले जाया जा रहा है.

MP Shivpuri Sand Mafia
रेत माफिया सिंध नदी के सीने को छलनी करने में लगे हैं दिन रात
author img

By

Published : Nov 23, 2022, 2:15 PM IST

शिवपुरी। सिंध नदी के किनारे से लगभग एक सैकड़ा ट्रॉली बजरी रेत माफिया द्वारा निकाली जा रही है. जब माफिया द्वारा सिंध नदी से ट्रैक्टर में भरकर बजरी को ले जाया जा रहा था तो इसी दौरान अनंतपुर के किसानों ने रोक लिया और उनका वीडियो बना लिया. इसके बाद माफिया मौके से अवैध रूप से भरी हुई बजरी की ट्रालियों को दबंगई दिखाते हुए निकल गए.

रेत माफिया सिंध नदी के सीने को छलनी करने में लगे हैं दिन रात

किसानों ने बताई अपनी व्यथा : ग्रामीणों का कहना है कि ये माफिया द्वारा नदी में ट्रैक्टर ट्रॉली उतारने और निकालने के लिए उनके खेतों की बागड़ को तोड़ दिया जाता है. जिससे उनकी खेतों में खड़ी फसल को मवेशी बर्बाद कर देते है. खनन माफिया द्वारा सिंध नदी में से रेत निकालकर ले जाने का नया तरीका अख्तियार किया गया है. यहां माफिया ट्रैक्टर की ट्रॉली में पहले रेत भरते हैं. इसके बाद उसे तिरपाल से ढंक देते हैं, जिससे किसी की नजर नहीं पड़े. सड़क पर दौड़ते ये ट्रैक्टर देखने में ऐसे लगते हैं जैसे किसान की फसल मंडी की ओर जा रही हो.

रेत माफियाओं के हौसले बुलंद, प्रभारी मंत्री के आदेश के बाद भी अवैध रेत उत्खनन का कार्य जारी, Video Viral

एसडीएम बोले- कार्रवाई करेंगे : इस मामले में कोलारस एसडीएम बृज बिहारी श्रीवास्तव का कहना है कि क्षेत्र में जब भी अवैध खनन की सूचना मिलती है तो प्रशासन द्वारा कार्रवाई की जाती है. सिंध नदी से बजरी निकालने की भी शिकायत मिली है. जल्द ही माफिया पर कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि हालांकि प्रशासन को सब पता है लेकिन कार्रवाई करने से परहेज करते हैं.

शिवपुरी। सिंध नदी के किनारे से लगभग एक सैकड़ा ट्रॉली बजरी रेत माफिया द्वारा निकाली जा रही है. जब माफिया द्वारा सिंध नदी से ट्रैक्टर में भरकर बजरी को ले जाया जा रहा था तो इसी दौरान अनंतपुर के किसानों ने रोक लिया और उनका वीडियो बना लिया. इसके बाद माफिया मौके से अवैध रूप से भरी हुई बजरी की ट्रालियों को दबंगई दिखाते हुए निकल गए.

रेत माफिया सिंध नदी के सीने को छलनी करने में लगे हैं दिन रात

किसानों ने बताई अपनी व्यथा : ग्रामीणों का कहना है कि ये माफिया द्वारा नदी में ट्रैक्टर ट्रॉली उतारने और निकालने के लिए उनके खेतों की बागड़ को तोड़ दिया जाता है. जिससे उनकी खेतों में खड़ी फसल को मवेशी बर्बाद कर देते है. खनन माफिया द्वारा सिंध नदी में से रेत निकालकर ले जाने का नया तरीका अख्तियार किया गया है. यहां माफिया ट्रैक्टर की ट्रॉली में पहले रेत भरते हैं. इसके बाद उसे तिरपाल से ढंक देते हैं, जिससे किसी की नजर नहीं पड़े. सड़क पर दौड़ते ये ट्रैक्टर देखने में ऐसे लगते हैं जैसे किसान की फसल मंडी की ओर जा रही हो.

रेत माफियाओं के हौसले बुलंद, प्रभारी मंत्री के आदेश के बाद भी अवैध रेत उत्खनन का कार्य जारी, Video Viral

एसडीएम बोले- कार्रवाई करेंगे : इस मामले में कोलारस एसडीएम बृज बिहारी श्रीवास्तव का कहना है कि क्षेत्र में जब भी अवैध खनन की सूचना मिलती है तो प्रशासन द्वारा कार्रवाई की जाती है. सिंध नदी से बजरी निकालने की भी शिकायत मिली है. जल्द ही माफिया पर कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि हालांकि प्रशासन को सब पता है लेकिन कार्रवाई करने से परहेज करते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.