शिवपुरी। जिले की कोलारस विधानसभा क्षेत्र के रन्नौद थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले देहरदा-रन्नौद रोड़ पर डंगोरा गांव के पास तेज रफ्तार कार की टक्कर से एक ट्रैक्टर ट्राली पलट गई. हादसे मे करीब दो दर्जन लोग घायल हो गए. गंभीर रूप से घायल लोगों को उपचार के लिए जिला अस्पताल रेफर किया किया गया है. ग्राम रिजोदा निवासी मोहिनी पुत्री गोपाल जाटव (20) की मां की मृत्यु कई 18 साल पहले हो गई थी. मां की मौत के बाद मोहिनी ग्राम अलावदी में अपने मामा के यहां रहती थी. मोहनी की शादी मामा पक्ष ने मंगलवार को कोलारस में आयोजित आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन से की थी.
ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार 25 लोग : मोहिनी को विदा करने के बाद पूरा परिवार एक ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार होकर अपने गांव अलावदी लौट रहे था. इसी दौरान देहरदा-रन्नौद रोड स्थित डंगोरा गांव के पास मंगलवार रात करीब 9 बजे तेज रफ्तार कार ने ट्रैक्टर ट्रॉली में टक्कर मार दी. हादसे में ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार करीब दो दर्जन लोग घायल हो गए. मौके पर मौजूद ग्रामीणों की मदद से ट्रैक्टर ट्राली के नीचे दबे सभी घायलों को निकाला गया. हादसे की जानकारी 108 एंबुलेंस व रन्नौद पुलिस को दी गई.
ये खबरें भी पढ़ें ... |
कार जब्त,ड्राइवर भी पकड़ा : मौके पर पहुंची पुलिस व एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को कोलारस के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. गंभीर चोट होने के चलते चिकित्सकों द्वारा जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है, जहां उनका उपचार जारी है. वहीं कार चालक मौके से भाग गया, पर थोड़ी दूर जाकर कार का टायर फट गया. जिसके चलते कार को जब्त करते हुए कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.