ETV Bharat / state

MP Shivpuri काले हिरण के शिकार से गांवों में दहशत, तेंदुए के घूमने की आशंका

author img

By

Published : Feb 4, 2023, 3:18 PM IST

शिवपुरी जिले के कोलारस क्षेत्र में 2 दिन के भीतर काले हिरण के मिले दो शव मिलने से गांवों में दहशत का माहौल है. ग्रामीणों का कहना है कि तेंदुआ शिकार कर रहा है. वहीं वन विभाग का कहना है कि तेंदुआ नही बल्कि लकड़बग्घा है.

MP Shivpuri Panic in villages
काले हिरण के शिकार से गांवों में दहशत

शिवपुरी। जिले के कोलारस विधानसभा क्षेत्र के बदरवास के ग्रामीण अंचलों में इन दिनों दहशत का माहौल बना हुआ है. दो दिन पहले पूर्व सिंघाखेड़ी गांव में एक काले हिरण का शव मिला था और शनिवार को सिंघाखेड़ी गांव से सटे हुए गांव वरखेड़ा गांव में एक काले हिरण का शव मिला है. दोनों ही काले हिरण का शिकार किसी जंगली जानवर द्वारा किया गया है. जानकारी के अनुसार वरखेड़ा गांव के रहने वाले ब्रजेश धाकड़ के खेत में एक काले हिरण का शव क्षत विक्षिप्त अवस्था पड़ा हुआ मिला.

मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम : ग्रामीणों ने इसकी सूचना तत्काल बदरवास वन विभाग को दी. मौके पर पहुंची वन अमले की टीम ने काले हिरण के शव को कब्जे में ले लिया. ग्रामीणों का कहना है हिरण का शिकार तेंदुए ने किया है. कुछ रोज पूर्व पास के गांव सिंघाखेड़ी में भी एक काले हिरण को तेंदुए ने अपना शिकार बनाया था. इस मामले में बदरबास रेंजर शैलेन्द्र सिंह तोमर का कहना है कि हिरण के शव के आस-पास लकड़बग्घा के पैरों के निशान मिले हैं. संभवतः लकड़बग्घा ने हिरण का शिकार किया होगा. हिरण का पोस्टमार्टम कराया गया है.

Betul Leopard Panic: रिहायशी क्षेत्र में तेंदुए ने 18 बकरियों को मारा, 1 को उठा ले गया, खौफ में ग्रामीण

रेंजर बोले- तेंदुआ नहीं, लकड़बग्घा है : ग्राम सिंघाखेड़ी और वरखेड़ा के ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है. ग्रामीणों का कहना है कि तेंदुआ लगातार जानवरों को अपना शिकार बना रहा है. ग्रामीणों द्वारा वीडियो बनाकर वायरल किया गया, जिसमें बताया जा रहा है कि वीडियो में तेंदुआ खेत मे से भागते हुए दिखाई दे रहा है. इससे पहले भी पालतू जानवरों को भी तेंदुआ अपना शिकार बना चुका है. डर के चलते ग्रामीण रात्रि में घर से बाहर नहीं निकल पा रहें हैं. खेतों की रखवाली कर रहे किसानों को भी जान का खतरा बना हुआ है. रेंजर शैलेन्द्र सिंह तोमर का कहना है हमलावर जानवर लकड़बग्घा है, जो छोटे जानवरों पर ही हमलावर होता है. बड़े जानवरों और ग्रामीणों पर हमला नहीं करता है.

शिवपुरी। जिले के कोलारस विधानसभा क्षेत्र के बदरवास के ग्रामीण अंचलों में इन दिनों दहशत का माहौल बना हुआ है. दो दिन पहले पूर्व सिंघाखेड़ी गांव में एक काले हिरण का शव मिला था और शनिवार को सिंघाखेड़ी गांव से सटे हुए गांव वरखेड़ा गांव में एक काले हिरण का शव मिला है. दोनों ही काले हिरण का शिकार किसी जंगली जानवर द्वारा किया गया है. जानकारी के अनुसार वरखेड़ा गांव के रहने वाले ब्रजेश धाकड़ के खेत में एक काले हिरण का शव क्षत विक्षिप्त अवस्था पड़ा हुआ मिला.

मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम : ग्रामीणों ने इसकी सूचना तत्काल बदरवास वन विभाग को दी. मौके पर पहुंची वन अमले की टीम ने काले हिरण के शव को कब्जे में ले लिया. ग्रामीणों का कहना है हिरण का शिकार तेंदुए ने किया है. कुछ रोज पूर्व पास के गांव सिंघाखेड़ी में भी एक काले हिरण को तेंदुए ने अपना शिकार बनाया था. इस मामले में बदरबास रेंजर शैलेन्द्र सिंह तोमर का कहना है कि हिरण के शव के आस-पास लकड़बग्घा के पैरों के निशान मिले हैं. संभवतः लकड़बग्घा ने हिरण का शिकार किया होगा. हिरण का पोस्टमार्टम कराया गया है.

Betul Leopard Panic: रिहायशी क्षेत्र में तेंदुए ने 18 बकरियों को मारा, 1 को उठा ले गया, खौफ में ग्रामीण

रेंजर बोले- तेंदुआ नहीं, लकड़बग्घा है : ग्राम सिंघाखेड़ी और वरखेड़ा के ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है. ग्रामीणों का कहना है कि तेंदुआ लगातार जानवरों को अपना शिकार बना रहा है. ग्रामीणों द्वारा वीडियो बनाकर वायरल किया गया, जिसमें बताया जा रहा है कि वीडियो में तेंदुआ खेत मे से भागते हुए दिखाई दे रहा है. इससे पहले भी पालतू जानवरों को भी तेंदुआ अपना शिकार बना चुका है. डर के चलते ग्रामीण रात्रि में घर से बाहर नहीं निकल पा रहें हैं. खेतों की रखवाली कर रहे किसानों को भी जान का खतरा बना हुआ है. रेंजर शैलेन्द्र सिंह तोमर का कहना है हमलावर जानवर लकड़बग्घा है, जो छोटे जानवरों पर ही हमलावर होता है. बड़े जानवरों और ग्रामीणों पर हमला नहीं करता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.