शिवपुरी। जिले में सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत का अनूठा मामला सामने आया है. यहां अमोलपठा पुलिस चौकी के सोन्हर गांव में एक 14 वर्षीय किशोर ने अपनी मां की शिकायत 181 सीएम हेल्पलाइन पर दर्ज कराई है. किशोर द्वारा सीएम हेल्पलाइन पर दर्ज कराई गई शिकायत की वजह भी हैरान कर देने वाली है. किशोर ने बताया कि मेरी मां मुझे खाना नहीं दे रही. सीएम हेल्पलाइन निराकरण के लिए जब पुलिस घर पहुंची, तब इस शिकायत का खुलासा हुआ. पुलिस ने मां और नाबालिग बेटे को समझाइश देकर शिकायत का निराकरण कराया है.
पिता की मौत हो चुकी है : जानकारी के अनुसार सोन्हर गांव में रहने वाले 14 वर्षीय किशोर ने 181 पर फोन करके कहा कि मेरी मां मुझे खाना नहीं देती है. किशोर के पिता की मृत्यु हो चुकी है. इस तरह की शिकायत से अनजान मां गुरुवार को घर के कामकाज में व्यस्त थी, तभी पुलिस घर आई. अमोलपठा चौकी प्रभारी एएसआई हरीश सोलंकी ने अपने आने की वजह बताई और पूछा कि आप अपने बेटे को खाना क्यों नहीं देती हो. बेटे की शिकायत से अनजान मां पुलिस के सवाल से अचरज में पड़ गई. उसने बताया, बेटा बड़ा हो रहा है. इसलिए काम में हाथ बंटाने को कहते हैं.
मां ने पुलिस को ये बताया : मां ने बताया कि हो सकता है कि इस बात से नाराज होकर उसने शिकायत कर दी हो. अमोलपठा चौकी प्रभारी एएसआई हरीश सोलंकी ने बताया कि एक 14 वर्षीय किशोर ने खाना नहीं देने पर अपनी मां की शिकायत सीएम हेल्पलाइन पर दर्ज कराई थी. किस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मां बेटे को समझाइश देकर शिकायत का निराकरण कराया है. बता दें कि सीएम हेल्पलाइन में अक्सर ऐसे मामले आते हैं, जो काफी रोचक होते हैं. कुछ दिन पहले बुरहानपुर में एक छोटी सी बच्ची ने पुलिस को फोन करके मां की शिकायत कर दी थी.