शिवपुरी। डोंगर गांव का रहने वाला 45 वर्षीय मुन्ना आदिवासी सोमवार सुबह 7:30 बजे अपने घर से खेत की ओर निकला था. किसान मुन्ना आदिवासी अपने खेत पर काम कर रहा था. इसी दौरान उस पर तेंदुए ने जानलेवा हमला बोल दिया. किसान को बेहोशी में कुछ ग्रामीणों ने उसके खेत पर पड़ा हुआ देखा. परिजनों को सूचना दी गई. मौके पर पहुंचे परिजन घायल मुन्ना आदिवासी को खटिया पर लिटाकर गांव लेकर पहुंचे. जहां से उसे एंबुलेंस की मदद से शिवपुरी के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया.
बांधवगढ़ टाइगर रिज़र्व के पास बाघ ने किया चरवाहे पर हमला, गंभीर रूप से घायल
सिर में आई गंभीर चोट : तेंदुए के हमले में मुन्ना आदिवासी के सिर में गंभीर चोट आई है. इसके साथ ही मुन्ना आदिवासी का एक पैर भी फैक्चर हुआ है. मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों ने उसकी बिगड़ती तबीयत को देखकर देर शाम ग्वालियर के लिए रेफर कर दिया, जहां उसका उपचार जारी है. गौरतलब है कि डोंगर गांव नेशनल पार्क की सीमा से सटा हुआ है. इस गांव के आसपास के गाँव टाइगर रिजर्व एरिया के चलते खाली भी करा लिए गए हैं. अक्सर इस क्षेत्रों में तेन्दुआ सहित अन्य जंगली जानवरों का विचरण देखा जाता रहा है.