ETV Bharat / state

Shivpuri House Wall Collapsed भरभराकर गिर गई घर की दीवार, हादसे के दौरान सो रहे थे परिवार के लोग - Kolaras Suddenly House Wall Collapsed

शिवपुरी के कोलारस में जब पूरा परिवार गहरी नींद में था तब अचानक घर की दीवार गिर गई. अब यह पूरा परिवार एक तिरपाल के नीचे शरण लिए हुए है. इसमें इंसानों के साथ उनके मवेशी भी रात गुजार रहे हैं. पानी में अपना सब कुछ गंवा बैठे इन पीड़ित परिवारों को ना तो खाने को कुछ बचा है. और ना रहने को सुरक्षित जगह. एक तिरपाल लगाकर मवेशियों के साथ ही इंसान भी अपना समय गुजारने और राहत की उम्मीद लगाए बैठे हैं. MP Heavy Rain, Shivpuri House Wall Collapsed.

Shivpuri House Wall Collapsed
भरभराकर गिर गई घर की दीवार
author img

By

Published : Aug 27, 2022, 9:09 PM IST

शिवपुरी। जिले के पठान मोहल्ले में कच्चे घर की दीवार भरभरा कर गिर गई. जिस समय यह हादसा हुआ उस घर के कमरे में 4 लोग सो रहे थे. गनीमत रही कि किसी को चोट नहीं आई. कमरे में रखा हुआ सामान मलबे में दबने से तहस-नहस हो गया.कमरे में अपनी तीन बहनों के साथ सो रही जरीना की मानें तो घर काफी पुराना होने के कारण बरसात का पानी झेल नहीं पाया और भरभरा कर गिर गया. (MP Heavy Rain) (Shivpuri House Wall Collapsed).

नींद के दौरान हादसा: पठान मोहल्ला की रहने वाली जरीना बानो पति राशिद खान (55) ने बताया कि, वह बीती रात अपनी 3 बहनों के साथ कमरे में सो रही थी. रात में जब सब गहरी नींद में थे तभी अचानक तेज आवाज सुनाई दी. देखा तो कमरे की एक दीवार ढह जाने ले छत नीचे गिरने लगी. जरीना ने बताया कि उसने अपनी तीनों बहनों को जगाकर उनकी जान बचाई. इसके बाद कमरे की छत भी भरभरा कर नीचे गिर गई.

भरभराकर गिर गई घर की दीवार

Vidisha House Collapsed भारी बारिश से भरभराकर गिरा मकान, बड़ा हादसा होने से बचा

बाल बाल बचा परिवार: जरीना का कहना है कि जब रात में हम अपने परिवार के साथ मकान में सो रहे थे, तो अचानक मकान का एक हिस्सा गिरा, इससे हमारा परिवार बाल-बाल बच गया. कुछ देर में हमारा पूरा घर ही गिर गया. हम लोग परिवार सहित रातभर पानी में ही बैठे रहे. तिरपाल बिछाकर उसके अंदर ही रात गुजारे. अगर अचानक नींद नहीं खुलती तो बहनें छत के मलबे में दब सकती थी. जरीना के मुताबिक मकान काफी पुराना है बारिश का पानी दीवारों में बैठ गया था. इस वजह से यह हादसा हुआ है. कमरे की छत गिर जाने से काफी नुकसान हुआ है. (MP Heavy Rain) (Shivpuri House Wall Collapsed).

शिवपुरी। जिले के पठान मोहल्ले में कच्चे घर की दीवार भरभरा कर गिर गई. जिस समय यह हादसा हुआ उस घर के कमरे में 4 लोग सो रहे थे. गनीमत रही कि किसी को चोट नहीं आई. कमरे में रखा हुआ सामान मलबे में दबने से तहस-नहस हो गया.कमरे में अपनी तीन बहनों के साथ सो रही जरीना की मानें तो घर काफी पुराना होने के कारण बरसात का पानी झेल नहीं पाया और भरभरा कर गिर गया. (MP Heavy Rain) (Shivpuri House Wall Collapsed).

नींद के दौरान हादसा: पठान मोहल्ला की रहने वाली जरीना बानो पति राशिद खान (55) ने बताया कि, वह बीती रात अपनी 3 बहनों के साथ कमरे में सो रही थी. रात में जब सब गहरी नींद में थे तभी अचानक तेज आवाज सुनाई दी. देखा तो कमरे की एक दीवार ढह जाने ले छत नीचे गिरने लगी. जरीना ने बताया कि उसने अपनी तीनों बहनों को जगाकर उनकी जान बचाई. इसके बाद कमरे की छत भी भरभरा कर नीचे गिर गई.

भरभराकर गिर गई घर की दीवार

Vidisha House Collapsed भारी बारिश से भरभराकर गिरा मकान, बड़ा हादसा होने से बचा

बाल बाल बचा परिवार: जरीना का कहना है कि जब रात में हम अपने परिवार के साथ मकान में सो रहे थे, तो अचानक मकान का एक हिस्सा गिरा, इससे हमारा परिवार बाल-बाल बच गया. कुछ देर में हमारा पूरा घर ही गिर गया. हम लोग परिवार सहित रातभर पानी में ही बैठे रहे. तिरपाल बिछाकर उसके अंदर ही रात गुजारे. अगर अचानक नींद नहीं खुलती तो बहनें छत के मलबे में दब सकती थी. जरीना के मुताबिक मकान काफी पुराना है बारिश का पानी दीवारों में बैठ गया था. इस वजह से यह हादसा हुआ है. कमरे की छत गिर जाने से काफी नुकसान हुआ है. (MP Heavy Rain) (Shivpuri House Wall Collapsed).

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.