ETV Bharat / state

MP Shivpuri सियार ने किशोरी पर किया हमला, बचाने आए दादा को भी जख्मी किया - सियार ने मूंगफली बटोर रही किशोरी पर हमला किया

माना जाता है कि सियार उस इलाके में बहुत कम आते हैं, जहां इंसान रहते हैं. कभी-कभी अगर इंसानी इलाके में आ भी जाते हैं तो वह भयभीत होकर सामने वाले इंसान पर हमला भी कर देते हैं. ऐसी ही एक घटना शिवपुरी जिले से सामने आई है. यहां अपने खेतों में मूंगफली बटोर रही एक 12 वर्षीय बालिका पर सियार ने हमला कर उसे जख्मी कर दिया. हालांकि लड़की की हालत ज्यादा गंभीर नहीं है.

jackal attacked on girl
सियार ने किशोरी पर किया हमला
author img

By

Published : Nov 10, 2022, 9:53 AM IST

शिवपुरीः मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में जंगली सियार के हमले में एक दादा-पोती घायल हो गए हैं.जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.दरअसल भौंती थाना क्षेत्र के खोड़ में खेत पर अपने दादा के साथ मूंगफली बीन रही एक 12 वर्षीय लड़की पर बुधवार को एक जंगली सियार ने जानलेवा हमला बोल दिया. सियार के हमले में 12 वर्षीय लड़की गंभीर रूप से घायल हो गई. इस दौरान बच्ची को बचाने आए उसके दादा पर भी सियार ने हमला करके उन्हें भी जख्मी कर दिया है.दोनों घायल दादा-पोती को इलाज के लिए पहले खोड़ फिर शिवपुरी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनका उपचार किया जा रहा है.

MP Shivpuri : खेत में काम कर रहे किसान पर तेंदुए ने किया हमला, हालत गंभीर, ग्वालियर मेडिकल कॉलेज रेफर

लोगों ने सियार को लाठियों से खदेड़ाः मिली जानकारी के अनुसार खोड़ की रहने वाली लक्ष्मी पुत्री कल्लू आदिवासी उम्र 12 वर्ष बुधवार को अपने दादा बैजनाथ आदिवासी उम्र 85 वर्ष के साथ खेत पर मूंगफली बीन रही थी. तभी अचानक एक जंगली सियार ने लक्ष्मी के ऊपर हमला कर दिया. सियार के हमले में लक्ष्मी के दोनों पैर और हाथ बुरी तरह से जख्मी हो गए.सियार ने लक्ष्मी की एक अंगुली को बुरी तरह से चबा डाला.पोती को बचाने आए बुजुर्ग दादा बैजनाथ पर भी सियार ने हमला कर घायल कर दिया. इस दौरान खेत पर मौजूद अन्य लोगों ने लाठियों से हमला कर सियार को भगाया. जिससे दोनों की जान बच गई.

शिवपुरीः मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में जंगली सियार के हमले में एक दादा-पोती घायल हो गए हैं.जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.दरअसल भौंती थाना क्षेत्र के खोड़ में खेत पर अपने दादा के साथ मूंगफली बीन रही एक 12 वर्षीय लड़की पर बुधवार को एक जंगली सियार ने जानलेवा हमला बोल दिया. सियार के हमले में 12 वर्षीय लड़की गंभीर रूप से घायल हो गई. इस दौरान बच्ची को बचाने आए उसके दादा पर भी सियार ने हमला करके उन्हें भी जख्मी कर दिया है.दोनों घायल दादा-पोती को इलाज के लिए पहले खोड़ फिर शिवपुरी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनका उपचार किया जा रहा है.

MP Shivpuri : खेत में काम कर रहे किसान पर तेंदुए ने किया हमला, हालत गंभीर, ग्वालियर मेडिकल कॉलेज रेफर

लोगों ने सियार को लाठियों से खदेड़ाः मिली जानकारी के अनुसार खोड़ की रहने वाली लक्ष्मी पुत्री कल्लू आदिवासी उम्र 12 वर्ष बुधवार को अपने दादा बैजनाथ आदिवासी उम्र 85 वर्ष के साथ खेत पर मूंगफली बीन रही थी. तभी अचानक एक जंगली सियार ने लक्ष्मी के ऊपर हमला कर दिया. सियार के हमले में लक्ष्मी के दोनों पैर और हाथ बुरी तरह से जख्मी हो गए.सियार ने लक्ष्मी की एक अंगुली को बुरी तरह से चबा डाला.पोती को बचाने आए बुजुर्ग दादा बैजनाथ पर भी सियार ने हमला कर घायल कर दिया. इस दौरान खेत पर मौजूद अन्य लोगों ने लाठियों से हमला कर सियार को भगाया. जिससे दोनों की जान बच गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.