ETV Bharat / state

MP Shivpuri : नरवर नगर में दुकान में भड़की आग, काफी सामान खाक, शॉर्ट सर्किट की आशंका

शिवपुरी जिले के नरवर नगर में एक दुकान में अचानक से आग भड़क गई. आग इतनी भीषण थी कि देखते ही देखते दुकान में रखा लाखों का सामान स्वाहा हो गया. पीड़ित दुकानदार ने राहत राशि मुहैया कराए जाने को लेकर आगजनी की शिकायत नगरीय प्रशासन से की है. आगजनी की मुख्य वजह शॉर्ट सर्किट से जोड़कर देखी जा रही है. (Fire in shop Narwar Nagar) (lot of goods burnt) (Fear of short circuit)

Fire in shop Narwar Nagar
नरवर नगर में दुकान में भड़की आग
author img

By

Published : Oct 26, 2022, 1:27 PM IST

Updated : Oct 27, 2022, 7:30 PM IST

शिवपुरी। नरवर नगर के पुराने बस स्टैंड के पास सुखलाल बाथम की पेंटर की दुकान स्थित है. उक्त दुकान में अज्ञात कारणों के चलते बीते रात आग भड़क गई. सुखलाल बाथम ने बताया कि वह अपनी दुकान को बंद कर कर घर चला गया था. इसी दौरान रात्रि करीबन 10 बजे उनके पास फोन पर दुकान में लगी आग की सूचना मिली. वह दुकान पर पहुँचा और मौजूद लोगों की मदद से आग पर काबू पाया. तब तक दुकान में रखा लाखों रुपए का सामान जलकर खाक हो चुका था.

MP Narmadapuram Fire : दीपवाली की रात्रि पर कबाड़ गोदाम में भीषण आग, टंकिया फटने से दहशत फैली, 6 घंटे की मशक्कत के बाद पाया काबू

ज्ञापन सौंपकर राहत राशि की मांग : सुखलाल जाटव ने बताया कि वह पेंटिंग का काम करते हैं. साथ ही वाहनों की नंबर प्लेट आदि बनाने का काम करते हैं. इसके लिए उनकी दुकान में कंप्यूटर सहित मशीनें, रेडियम की सामग्री आदि कई प्रकार के सामान रखे हुए थे, जो आगजनी की घटना से जलकर खाक हो गए. आगजनी की मुख्य वजह शॉर्ट सर्किट से जोड़कर देखी जा रही है. दुकानदार सुखलाल बाथम ने राहत राशि मुहैया कराए जाने की मांग को लेकर एक शिकायती पत्र नगरीय प्रशासन को भी सौंपा है. (Fire in shop Narwar Nagar) (lot of goods burnt) (Fear of short circuit)

शिवपुरी। नरवर नगर के पुराने बस स्टैंड के पास सुखलाल बाथम की पेंटर की दुकान स्थित है. उक्त दुकान में अज्ञात कारणों के चलते बीते रात आग भड़क गई. सुखलाल बाथम ने बताया कि वह अपनी दुकान को बंद कर कर घर चला गया था. इसी दौरान रात्रि करीबन 10 बजे उनके पास फोन पर दुकान में लगी आग की सूचना मिली. वह दुकान पर पहुँचा और मौजूद लोगों की मदद से आग पर काबू पाया. तब तक दुकान में रखा लाखों रुपए का सामान जलकर खाक हो चुका था.

MP Narmadapuram Fire : दीपवाली की रात्रि पर कबाड़ गोदाम में भीषण आग, टंकिया फटने से दहशत फैली, 6 घंटे की मशक्कत के बाद पाया काबू

ज्ञापन सौंपकर राहत राशि की मांग : सुखलाल जाटव ने बताया कि वह पेंटिंग का काम करते हैं. साथ ही वाहनों की नंबर प्लेट आदि बनाने का काम करते हैं. इसके लिए उनकी दुकान में कंप्यूटर सहित मशीनें, रेडियम की सामग्री आदि कई प्रकार के सामान रखे हुए थे, जो आगजनी की घटना से जलकर खाक हो गए. आगजनी की मुख्य वजह शॉर्ट सर्किट से जोड़कर देखी जा रही है. दुकानदार सुखलाल बाथम ने राहत राशि मुहैया कराए जाने की मांग को लेकर एक शिकायती पत्र नगरीय प्रशासन को भी सौंपा है. (Fire in shop Narwar Nagar) (lot of goods burnt) (Fear of short circuit)

Last Updated : Oct 27, 2022, 7:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.