शिवपुरी। जिले के पोहरी रोड पर स्थित अंतरराष्ट्रीय बस स्टैंड पर दो बस संचालकों में सवारी बैठाने को लेकर विवाद हो गया. विवाद मारपीट तक पहुंच गया. सांसद प्रतिनिधि के मुनीम के साथ मारपीट की गई है. उसका अस्पताल में उपचार जारी है. सांसद प्रतिनिधि की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. सांसद प्रतिनिधि मुकेश चौहान की यात्री बस गुना से ग्वालियर के लिए चलती है. वहीं रघुवंशी बस शिवपुरी से रन्नौद और शिवपुरी अशोकनगर मार्ग पर चलती है. कोलारस थाना क्षेत्र के देहरदा तिराहे पर बसों में सवारी बैठाने को लेकर आए दिन विवाद की स्थिति बनी रहती है.
घायल का अस्पताल में उपचार : सवारी बैठाने का विवाद मारपीट में बदल गया. इसमें शिवकुमार रघुवंशी, गोलू रघुवंशी गौरव ने सांसद प्रतिनिधि मुकेश चौहान के मुनीम मोनू तोमर के साथ लाठी-डंडों से मारपीट कर दी. घायल अवस्था में युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका उपचार जारी है. सिटी कोतवाली पुलिस ने शिवकुमार, गोलू गौरव के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. इस मामले में पुलिस का कहना है कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.
ये खबरें भी पढ़ें...
|
महिला से छेड़छाड़ : शिवपुरी जिले के कोलारस विधानसभा के इंदार थाना क्षेत्र में घर पर अकेली विक्षिप्त महिला से गांव के एक युवक ने उसकी टपरिया में घुसकर छेड़छाड़ की. शनिवार को पीड़िता के परिजन उसे लेकर मामले की शिकायत दर्ज कराने थाने पहुंचे. पुलिस ने आरोपित के खिलाफ आपराधिक प्रकरण कायम कर लिया है. ग्राम झंडी निवासी एक महिला अपने घर पर अकेली थी. इसी दौरान ग्राम बहादुरा निवासी फूल सिंह उर्फ फुल्ला महिला को घर में अकेला देख उसकी टपरिया में घुस गया. उसने महिला के साथ छेड़छाड़ की. उधर, शिवपुरी जिले में लापता हुए नाबालिक को 72 घंटे में पुलिस ने खाटू श्याम जी मंदिर से बरामद किया है.