शिवपुरी/ नर्मदापुरम । हादसे के बाद बाद ट्रक का चालक मौके से फरार हो गया. पानी से भरे टैंकर का चालक कल्लू धाकड़ पुत्र सूरत धाकड़ ट्रक के केबिन में बुरी तरीके से फंस गया, जिसे मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया. मौके पर पहुँची 108 एम्बुलेंस के चालक सचिन पाल और ईएमटी बृजलाल ने प्राथमिक उपचार देते हुए उसे तत्काल मेडिकल कॉलेज भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान कल्लू धाकड़ की मौत हो गई.
ज्वैलरी शोरूम में वद्ध की मौत : नर्मदापुरम जिले के इटारसी सराफा बाजार के एक ज्वैलरी शोरूम के फर्स्ट फ्लोर से नीचे गिरने के कारण 85 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई. बुजुर्ग को उपचार के लिए भोपाल के एम्स में भर्ती करवाया गया था. इलाज के तीसरे दिन उनकी मौत हो गई. सिटी पुलिस के अनुसार यह घटना 21 नवंबर की शाम 4 बजे की थी. नर्मदापुरम से परिजनों के साथ 85 वर्षीय ओमप्रकाश पिता गुलाबदास इटारसी के एक ज्वेलर्स शोरूम में खरीदी करने आए हुए थे.
फर्स्ट फ्लोर पर संतुलन बिगड़ा : इसी दौरान फर्स्ट फ्लोर पर संतुलन बिगड़ने से वह 10-12 फीट नीचे गिर गए. उनकी पीठ और सिर में चोट आई थी. उपचार के दौरान 24 नवंबर को उनकी मौत हो गई. एएसआई संजय रघुवंशी ने बताया एम्स के डॉ. अमन की सूचना पर बागसेवनिया थाने से महिला कांस्टेबल प्रेमलता बारसे ने घटना की जानकारी इटारसी सिटी थाने भेजी है.