ETV Bharat / state

MP Shivpuri नाबालिग छात्रा का अपहरण करने वाले पर परिजनों ने किया 10 हजार का इनाम घोषित

शिवपुरी जिले से नाबालिग छात्रा का अपहरण करने के आरोपी पर परिजनों ने 10 हजार का इनाम घोषित किया है. पुलिस ने अपहरण का केस दर्ज किया था. किशोरी का अपहरण 23 जनवरी को 21 साल के युवक ने किया था.

family declared reward of 10 thousand
नाबालिग छात्रा का अपहरण 10 हजार का इनाम घोषित
author img

By

Published : Feb 1, 2023, 12:56 PM IST

शिवपुरी। जिले के कोलारस थाना क्षेत्र की लुकवास चौकी की सीमा में आने वाले गांव विजयपुरा में रहने वाली 15 वर्षीय स्टूडेट का अपहरण करने वाले अरमान खान पर 10 हजार का इनाम परिजनों ने घोषित किया है. मामला लव जिहाद से जुड़ा होने के कारण बजरंग दल भी इसमें सक्रिय हो गया है. बता दें कि बीते 23 जनवरी को 15 साल की किशोरी अपने 10 साल के भाई के साथ अपने गांव से लुकवासा में इलाज कराने टैक्सी से आई थी. पिता पीछे से ट्रैक्टर से आ रहे थे. किशोरी अपने भाई को लेकर डॉक्टर के यहां पहुंची.

पुलिस ने अपहरण का केस दर्ज किया था : इसी दौरान किशोरी भाई से बोली कि तू यहां बैठ, पिताजी आ रहे हैं. तब तक मैं 10 मिनट में आ रही हूं. उसके बाद किशोरी वहां से चली गई परंतु लौटकर नहीं आई. किशोरी के पिता डॉक्टर के यहां पहुंचे और छोटे भाई से पूछा तो उसने बताया कि दीदी उसे यहां बिठाकर 10 मिनट में लौटने की बोलकर गई है. परंतु वह अभी तक वापस नहीं लौटी. इसके बाद परिजनों ने हरसंभव जगह पर किशोरी की तलाश की. लेकिन किशोरी का कहीं कुछ पता नहीं चला. परिजनों ने जब पता किया तो सामने आया कि किशोरी का शिवपुरी के लालमाटी पर निवासरत अरमान खान से अफेयर चल रहा है.अरमान खान भी उसी समय से घर से गायब है. इस मामले में पुलिस ने किशोरी के नाबालिग होने के चलते आरोपी के खिलाफ अपहरण की धाराओं में मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया.

Rewa Crime News: कट्टे की नोक पर नाबालिग छात्रा का अपहरण, सूरत ले जाकर 5 दिन तक किया रेप, आरोपियों में नवनिर्वाचित सरपंच शामिल

मामा के पास लालमाटी गई थी किशोरी : अपहृत स्टूडेंट कुछ माह पूर्व अपने मामा के यहां लालमाटी रहने गई थी. मामा के घर के सामने ही अरमान खान का घर है. उसी समय इन दोनों के बीच अफेयर शुरू हो गया था. 23 जनवरी को अरमान किशोरी को बहला-फुसलाकर भगा ले गया. बताया जा रहा है कि अरमान खान उम्र 21 साल पुत्र राजे खान मूल रूप से गांव ककरौआ गोवर्धन थाना क्षेत्र का रहने वाला है. परिजनो ने अरमान खान को पकड़ने और जानकारी देने पर 10 हजार का इनाम घोषित किया है. वहीं सूचना देने के लिए नंबर 9827870172, 7000757676, 6263993944 जारी किए हैं. इस मामले में कोलारस एसडीओपी विजय यादव का कहना है कि परिजनों की शिकायत पर आरोपी युवक पर अपहरण का मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस किशोरी की तलाश में लगी हुई है.

शिवपुरी। जिले के कोलारस थाना क्षेत्र की लुकवास चौकी की सीमा में आने वाले गांव विजयपुरा में रहने वाली 15 वर्षीय स्टूडेट का अपहरण करने वाले अरमान खान पर 10 हजार का इनाम परिजनों ने घोषित किया है. मामला लव जिहाद से जुड़ा होने के कारण बजरंग दल भी इसमें सक्रिय हो गया है. बता दें कि बीते 23 जनवरी को 15 साल की किशोरी अपने 10 साल के भाई के साथ अपने गांव से लुकवासा में इलाज कराने टैक्सी से आई थी. पिता पीछे से ट्रैक्टर से आ रहे थे. किशोरी अपने भाई को लेकर डॉक्टर के यहां पहुंची.

पुलिस ने अपहरण का केस दर्ज किया था : इसी दौरान किशोरी भाई से बोली कि तू यहां बैठ, पिताजी आ रहे हैं. तब तक मैं 10 मिनट में आ रही हूं. उसके बाद किशोरी वहां से चली गई परंतु लौटकर नहीं आई. किशोरी के पिता डॉक्टर के यहां पहुंचे और छोटे भाई से पूछा तो उसने बताया कि दीदी उसे यहां बिठाकर 10 मिनट में लौटने की बोलकर गई है. परंतु वह अभी तक वापस नहीं लौटी. इसके बाद परिजनों ने हरसंभव जगह पर किशोरी की तलाश की. लेकिन किशोरी का कहीं कुछ पता नहीं चला. परिजनों ने जब पता किया तो सामने आया कि किशोरी का शिवपुरी के लालमाटी पर निवासरत अरमान खान से अफेयर चल रहा है.अरमान खान भी उसी समय से घर से गायब है. इस मामले में पुलिस ने किशोरी के नाबालिग होने के चलते आरोपी के खिलाफ अपहरण की धाराओं में मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया.

Rewa Crime News: कट्टे की नोक पर नाबालिग छात्रा का अपहरण, सूरत ले जाकर 5 दिन तक किया रेप, आरोपियों में नवनिर्वाचित सरपंच शामिल

मामा के पास लालमाटी गई थी किशोरी : अपहृत स्टूडेंट कुछ माह पूर्व अपने मामा के यहां लालमाटी रहने गई थी. मामा के घर के सामने ही अरमान खान का घर है. उसी समय इन दोनों के बीच अफेयर शुरू हो गया था. 23 जनवरी को अरमान किशोरी को बहला-फुसलाकर भगा ले गया. बताया जा रहा है कि अरमान खान उम्र 21 साल पुत्र राजे खान मूल रूप से गांव ककरौआ गोवर्धन थाना क्षेत्र का रहने वाला है. परिजनो ने अरमान खान को पकड़ने और जानकारी देने पर 10 हजार का इनाम घोषित किया है. वहीं सूचना देने के लिए नंबर 9827870172, 7000757676, 6263993944 जारी किए हैं. इस मामले में कोलारस एसडीओपी विजय यादव का कहना है कि परिजनों की शिकायत पर आरोपी युवक पर अपहरण का मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस किशोरी की तलाश में लगी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.