शिवपुरी। शहर के फिजिकल थाना क्षेत्र के संजय कॉलोनी का रहने वाला संजय रजक पुत्र लालाराम रजक ने बताया कि वह मजदूरी कर जैसे-तैसे अपने परिवार का पालन पोषण कर रहा है. वह एक हाथ से विकलांग भी है. 18 नवंबर को वह मेडिकल कॉलेज में अपने स्वास्थ्य खराब होने का उपचार कराने पहुंचा था. 18 नवंबर को जो दवा उसे मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर ने दी थी, उसे उन दवाओं से आराम मिला था. 28 दिसंबर को वह एक बार फिर मेडिकल कॉलेज में उन्हीं दवाओं को लेने पहुंचा था. दवा लिखवाने के लिए डॉ. सोनेंद्र शर्मा से मिला था, परंतु डॉक्टर ने उसे अगले दिन आने की बात कही थी. वह 1 दिन की मजदूरी छोड़कर मेडिकल कॉलेज दवा लेने पहुंचा.
अचानक भड़क गया डॉक्टर का सहायक : इसी दौरान डॉक्टर का सहायक नीरज रजक भड़क गया और गिरेबां पकड़कर कई थप्पड़ मार दिए. इसके बाद उसे मेडिकल कॉलेज से धक्का देकर बाहर निकाल दिया गया. संजय रजक ने बताया कि उसे डॉक्टर के सहायक नीरज रजक ने झूठे प्रकरण में फंसाने की भी धमकी दी थी. दिव्यांग पीड़ित संजय रजक की शिकायत पर कलेक्टर संजय को अपने साथ अपने वाहन में बैठाकर तत्काल मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे, जहां उक्त सहायक की पीड़ित द्वारा पहचान कराई गई. मौके पर मेडिकल कॉलेज के डीन केबी वर्मा को भी बुलाया गया एवं जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए.
Shivpuri News विधवा को बदनाम करने की कोशिश, पड़ोसियों ने घर में घुसकर की मारपीट
अब फिर से दे रहा धमकी : कलेक्टर के संग मेडिकल कॉलेज पहुंचे संजय रजक ने बताया नीरज रजक द्वारा कहा जा रहा है कि अगर वह राजीनामा नहीं करेगा तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी. शिवपुरी मेडिकल कॉलेज की डीन केबी वर्मा का कहना है कि जांच कमेटी बनाकर उक्त मामले की जांच कराई जा रही है, जो भी तथ्य जांच में निकल कर सामने आएंगे, कार्रवाई की जाएगी. गौरतलब है कि एक माह पहले मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर पर भाजापा के विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने बदसलूकी के आरोप लगाए थे.