ETV Bharat / state

MP Shivpuri : छठी क्लास की छात्रा को मिट्टी के दीपक बनाते देखकर दंग रह गए DIG , दफ्तर में किया सम्मान - छठी क्लास की छात्रा का किया सम्मान

शिवपुरी में कक्षा 6वीं की छात्रा को दीपक बनाते देख डीआईजी बालिका के हुनर को देखकर हैरत में पड़ गए. इसके बाद डीआईजी ने बालिका को अपने आफिस मे बुलाकर सम्मान किया. दूसरी तरफ, गुना सांसद केपी यादव ने एक प्रजापति के घर पहुंचकर मिट्टी के दीपक खरीदे. दोनों लोगों ने अपील की है कि सभी लोग दीपावली पर मिट्टी के दीपक ही जलाएं. (MP Shivpuri DIG surprise) (Sixth class student soil lamps) (DIG honored in office)

MP Shivpuri DIG surprise
छठी क्लास की छात्रा को मिट्टी के दीपक बनाते देखकर दंग रह गए डीआईजी
author img

By

Published : Oct 22, 2022, 7:20 PM IST

Updated : Oct 28, 2022, 3:33 PM IST

शिवपुरी। आजकल दीपावली पर्व पर घरों में भले ही इलेक्ट्रॉनिक आइटम शोभा बढ़ाते हैं परंतु बरसों से मिट्टी के दीपों की धाक कम नहीं हुई है. निरंतर बदलते समय में दीपावली के पर्व को आज भी दीपों का पर्व माना जाता है. इसको लेकर सरकार सहित प्रशासन मिट्टी के दीपक बनाने वालों को प्रोत्साहित करते रहते हैं व इसके साथ ही उनका उत्साहवर्धन भी करते हैं. आइटीबीपी के डीआईजी ने जब एक बालिका को दीपक बनाते हुए देखा तो वह हैरत में पड़ गए. इसके डीआईजी ने बालिका और उसके माता-पिता का अपने ऑफिस बुला कर सम्मानित किया.

छठी क्लास की छात्रा को मिट्टी के दीपक बनाते देखकर दंग रह गए डीआईजी

छात्रा के माता-पिता का भी सम्मान : सपोर्ट वैपन ट्रेनिंग स्कूल आईटीबीपी करैरा के डीआइजी एपीएस निम्वाडिया शनिवार मॉर्निंग वॉक पर जा रहे थे. तभी कक्षा 6वीं में पढ़ने वाली सुहानी प्रजापति अपने घर के बाहर मिट्टी के दीपक बना रही थी. जिसे देख डीआइजी बालिका के हुनर को देखकर हैरत में पड़ गए. डीआईजी ने बालिका को अपने आफिस में बुलाकर बच्ची सहित उसके माता -पिता का सम्मान किया और सभी देश वासियों से अपील की अपने घरों पर दीपावली पर मिट्टी के दीपक ज्यादा से ज्यादा जलाएं, जिससे गरीब भी अपने दीए बेचकर दीपावली मना सकें.

MP Guna : बाल संप्रेषण के बालकों के हाथों से बने मिट्टी के दीये बने आकर्षण का केंद्र

सांसद ने खरीदे दीपक : गुना-शिवपुरी-अशोकनगर संसदीय क्षेत्र के सांसद डॉ केपी यादव अल्प प्रवास पर पिछोर विधानसभा पहुँचे. उन्हें किसी कार्यकर्ता ने बताया कि ग्राम छावनी में पजना प्रजापति के दीपक क्षेत्र में मशहूर हैं. जिसके बाद सांसद पजना प्रजापति से मिलने उनके घर पहुँच गए, जहां उन्होंने निर्मित हो रहे दीपक व अन्य सामग्री का अवलोकन किया. इसके साथ ही सांसद ने पजना प्रजापति से अपने घर के लिए दीपक भी खरीदे. इस अवसर पर सांसद श्री यादव ने कहा कि हमारे देश की इस पावन परम्परा को प्रोत्साहित करने का उत्तरदायित्व हमारा है. (MP Shivpuri DIG surprise) (Sixth class student soil lamps) (DIG honored in office)

शिवपुरी। आजकल दीपावली पर्व पर घरों में भले ही इलेक्ट्रॉनिक आइटम शोभा बढ़ाते हैं परंतु बरसों से मिट्टी के दीपों की धाक कम नहीं हुई है. निरंतर बदलते समय में दीपावली के पर्व को आज भी दीपों का पर्व माना जाता है. इसको लेकर सरकार सहित प्रशासन मिट्टी के दीपक बनाने वालों को प्रोत्साहित करते रहते हैं व इसके साथ ही उनका उत्साहवर्धन भी करते हैं. आइटीबीपी के डीआईजी ने जब एक बालिका को दीपक बनाते हुए देखा तो वह हैरत में पड़ गए. इसके डीआईजी ने बालिका और उसके माता-पिता का अपने ऑफिस बुला कर सम्मानित किया.

छठी क्लास की छात्रा को मिट्टी के दीपक बनाते देखकर दंग रह गए डीआईजी

छात्रा के माता-पिता का भी सम्मान : सपोर्ट वैपन ट्रेनिंग स्कूल आईटीबीपी करैरा के डीआइजी एपीएस निम्वाडिया शनिवार मॉर्निंग वॉक पर जा रहे थे. तभी कक्षा 6वीं में पढ़ने वाली सुहानी प्रजापति अपने घर के बाहर मिट्टी के दीपक बना रही थी. जिसे देख डीआइजी बालिका के हुनर को देखकर हैरत में पड़ गए. डीआईजी ने बालिका को अपने आफिस में बुलाकर बच्ची सहित उसके माता -पिता का सम्मान किया और सभी देश वासियों से अपील की अपने घरों पर दीपावली पर मिट्टी के दीपक ज्यादा से ज्यादा जलाएं, जिससे गरीब भी अपने दीए बेचकर दीपावली मना सकें.

MP Guna : बाल संप्रेषण के बालकों के हाथों से बने मिट्टी के दीये बने आकर्षण का केंद्र

सांसद ने खरीदे दीपक : गुना-शिवपुरी-अशोकनगर संसदीय क्षेत्र के सांसद डॉ केपी यादव अल्प प्रवास पर पिछोर विधानसभा पहुँचे. उन्हें किसी कार्यकर्ता ने बताया कि ग्राम छावनी में पजना प्रजापति के दीपक क्षेत्र में मशहूर हैं. जिसके बाद सांसद पजना प्रजापति से मिलने उनके घर पहुँच गए, जहां उन्होंने निर्मित हो रहे दीपक व अन्य सामग्री का अवलोकन किया. इसके साथ ही सांसद ने पजना प्रजापति से अपने घर के लिए दीपक भी खरीदे. इस अवसर पर सांसद श्री यादव ने कहा कि हमारे देश की इस पावन परम्परा को प्रोत्साहित करने का उत्तरदायित्व हमारा है. (MP Shivpuri DIG surprise) (Sixth class student soil lamps) (DIG honored in office)

Last Updated : Oct 28, 2022, 3:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.