शिवपुरी। जिले में दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों से डेड बॉडी मिली है. पुलिस मामलों की जांच कर रही है. कोलारस थाना क्षेत्र के राई रोड के रेलवे अंडरब्रिज के पास एक युवक का शव मिला है. मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है. कोलारस थाना प्रभारी मनीष शर्मा ने बताया कि रात को दो बजे रेलवे स्टेशन से सूचना प्राप्त हुई थी कि एक युवक की लाश रेलवे पटरी पर पड़ी हुई. मौके पर पहुंचकर शव को बरामद कर लिया है. फिलहाल मृतक कौन है जिसकी शिनाख्त नहीं हो सकी है. फोटो के आधार पर युवक की शिनाख्त करने में पुलिस जुटी हुई है.
नशे का आदी था युवक : दूसरा मामला जिले के देहात थाना क्षेत्र के साधना गली का है. जहां एक युवक की लाश दिखाई थी. जिसकी सूचना पुलिस को कॉलोनीवासियों ने दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद करते हुए मर्ग कायम कर लिया है. मृतक की पहचान राहुल के रूप मे हुई है. मृतक के भाई दीपक ने पुलिस को बताया कि भाई पंजाब के अमृतसर में रहकर मजदूरी करता था. पिताजी का स्वास्थ्य खराब होने के चलते वह कुछ दिन पूर्व शिवपुरी आया था. भाई स्मैक सहित अन्य नशा करने का आदी हो चुका था. राहुल बीते शाम से घर से लापता था. हम सभी उसकी तलाश में जुटे हुए थे. सुबह पड़ोसी बात कर रहे थे कि कालोनी में एक युवक की डेडबॉडी मिली है. जब मौके पर जाकर देखा तो वह लाश मेरे भाई राहुल की थी.
Also Read: ये खबरें भी पढ़ें... |
पुलिस को नोटिस जारी : मुरैना जिले के पोरसा थाना क्षेत्र में युवक की हत्या के मामले में दर्ज एफआईआर को लेकर नोटिस जारी किया गया है. धर्मसिंह नामक बदमाश की बजाय सेना में पदस्थ जवान धर्मसिंह का नाम लिखे जाने को लेकर हाईकोर्ट ग्वालियर ने पोरसा थाना प्रभारी रामपाल सिंह सहित एफआईआर के फरियादी नरोत्तम सिंह तोमर को भी न्यायालय में पेश होने के लिए नोटिस जारी किया गया है. मार्च 2023 में पोरसा थाना क्षेत्र के कोंथर गाँव में हुई एक युवक की हत्या के मामले में फरियादी नरोत्तम सिंह तोमर की रिपोर्ट पर पोरसा पुलिस ने सेना में पदस्थ जवान धर्मसिंह तोमर निवासी कौंथर का नाम लिख दिया था. जबकि हत्या के वक्त सेना का जवान मौके पर मौजूद नहीं था.