शिवपुरी। अस्पताल पहुंचने पर घायल के इलाज में किसी तरह की लापरवाही न हो, इसके लिए मंत्री ने घायल के साथ एक कर्मचारी को भी कार में बैठाकर भेजा. लेकिन घायल ने अस्पताल पहुंचने के बाद इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. पुलिस ने मर्ग कायम कर शुक्रवार को शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया.
सिर में चोट लगने से मौत : सिरसौद थाना क्षेत्र के भौराना निवासी मलखान पुत्र उत्तम जाटव उम्र 26 वर्ष किसी काम से शिवपुरी गया था. देर शाम मलखान अपने घर लौट रहा था, तभी राजा की मुड़ेरी रोड पर तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पुलिया से जा टकराई. हेलमेट नहीं पहने होने की वजह से मलखान के सिर में चोटें आई, जिससे उसकी मौत हो गई.
MP: रतलाम में भीषण सड़क हादसा, ट्रक ने सड़क किनारे बैठे लोगों को कुचला, 5 की मौत, कई घायल
परिवार में इकलौता कमाने वाला था : बताया जा रहा है कि मलखान के पिता उत्तम जाटव की कुछ वर्ष पूर्व मृत्यु हो चुकी है. मलखान अपने घर में इकलौता कमाने वाला था. सड़क हादसे में मलखान की असामयिक मृत्यु होने से उसकी पत्नी 3 बच्चियां मां और दो छोटी बहनें बेसहारा हो गईं. मलखान खेती-किसानी और मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था.