शिवपुरी। जिले के कोलारस थाना क्षेत्र में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां प्रॉपर्टी विवाद को लेकर एक पिता ने अपने ही बेटे पर जानलेवा हमला करवा दिया. उसकी मेडिकल की दुकान पर 6 से 7 बदमाशों को भेजा और उसकी जमकर पिटाई करवाई. इस पूरे घटनाक्रम का सीसीटीवी भी सामने आया है.जिसमें दुकानदार की बेटी भी बदमाशों से भिड़ गई.पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
प्रॉपर्टी विवाद में करवाया हमला: कोलारस थाना क्षेत्र में एक मेडिकल की दुकान पर कुछ बदमाश पहुंचे और काउंटर के अंदर पहुंचकर दुकानदार से जमकर मारपीट की.एक एक कर सात से आठ बदमाश दुकान में पहुंचे.यहां जमकर उत्पात मचाया.काउंटर को पलट दिया और दुकानदार को बाहर निकालकर जमकर मारपीट की और उसे घायल कर दिया. हमला करने वाले बदमाशों में खुद दुकानदार के सगे भाई और कुछ अज्ञात लोग बताए गए हैं.मारपीट की वजह पिता पुत्र के बीच प्रॉपर्टी विवाद बताया जा रहा है.
पिता को पिटता देख बदमाशों से भिड़ गई बेटी: मारपीट होती देखकर उसकी पत्नी और बेटी बचाने आए तो उन्हें भी बदमाशों ने धक्का मारकर नीचे धकेल दिया. अपने पिता को पिटता हुआ देखकर बेटी ने बदमाशों से भिड़ना उचित समझा और अपनी जान की परवाह किए बगैर वह बदमाशों से भिड़ गई.
ये भी पढें: |
पुलिस ने दर्ज किया मामला: कोलारस थाना क्षेत्र की एक मेडिकल की दुकान पर हुए इस पूरे बवाल का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में दर्ज हुआ है. पुलिस ने पीड़ित अनिल कुशवाहा की शिकायत पर बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.