शिवपुरी। अकसर ग्रामीण क्षेत्रों से ऐसी खबरें सामने आती हैं जिसे सुनकर हर किसी (Dishlal reached the collectorate by cycling 110 km) का मन उदास हो जाता है. ताजा मामला शिवपुरी से आया है. खनियाधाना के ग्राम बादली के दिशलाल 110 किलोमीटर साईकल चलाकर जनसुनवाई में पहुंचे, उनके पास इतने पैसे नहीं थे कि बस का किराया देकर कलेक्टर से गुहार लगा सकते. सफर के दौरान उन्होंने रात कोलारस में गुजारी.
नहीं खाया अन्न का एक दाना तक
आदिवासी दिशलाल कलेक्ट्रेट परिसर के एक कोने में रोते हुए मिले. जब उनसे रोने का कारण पूछा तो कहने लगे भूख लगी है, कल से अन्न का एक दाना तक नहीं खाया है. दिशलाल के अनुसार वह सोमवार 11 बजे अपने गांव से शिवपुरी के लिए निकले थे लेकिन कोलारस पहुंचते-पहुंचते रात हो गई तो वहीं पर सो गए. सुबह होते ही फिर साईकल चलाई तब जाकर शिवपुरी पहुंचे.
दबंग ने किया जमीन पर कब्जा
दिशलाल ने बताया कि उसे जिस सरकारी जमीन का पट्टा मिला था, उस पर दबंगों नेकब्जा कर परेशान करना शुरु कर दिया है. उसके पास कोई जमीन नहीं है इसलए पट्टे की मांग करने वह यहां आया है. दिशलाल ने कहा वह मजदूरी कर परिवार का पेट पाल रहे हैं. जनसुनवाई में आने तक के उसके पास पैसे नहीं थे. लेकिन फरियाद सुनाना जरूरी था इसलिए 110 किलोमीटर साईकिल चलाकर आना पड़ा.