शिवपुरी। shivpuri latest News: कलेक्टर की जनसुनवाई में मंगलवार को अजीबोगरीब फरियाद लेकर एक महिला पहुंची. दरअसल, कोलारस के खेराई गांव की रहनेवाली एक दिव्यांग महिला विमला जाटव कच्ची शराब बनाने का लाइसेंस मांगने जनसुनवाई में आवेदन (Shivpur District Administration) लेकर पहुंची. महिला का कहना है कि वो पैरों से दिव्यांग है, और उसका पति बीमार रहता है, ऐसे में जीवनयापन के लिए उसने कच्ची शराब बनाने की इजाजत मांगी है.
मैं दिव्यांग, मेरा पति बीमार- कैसे होगा गुजारा?
विमला जाटव का कहना है कि वह पैरों से दिव्यांग है, और उसका पति विष्णु जाटव बहुत बीमार है. घर में इन दोनों के अलावा कोई नहीं है. ऐसे में उसे कच्ची शराब उतारने का लाइसेंस दिया जाए, ताकि वह शराब बनाकर उसे बेचकर अपना और अपने पति का पालन पोषण कर सके. महिला का कहना है कि सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आदिवासियों को शराब बनाने का लाइसेंस (Liquor License to MP Tribals) देने की बात कही है, उसी के आधार पर लाइसेंस मांग रही हूं.
'मैं और कुछ नहीं कर सकती'
जब विमला से यह जानने का प्रयास किया कि वह सिर्फ शराब उतारकर ही परिवार क्यों पालना चाहती है? वह कोई और काम धंधा क्यों नहीं करती ? तो उसका कहना था कि वह और कुछ नहीं कर सकती है. महिला का कहना है कि उसे न तो शराब उतारना आता है और न ही उसने कभी शराब उतारी व बेची है, लेकिन वह शराब उतारना सीख लेगी. उसके अनुसार दूसरे लोग भी अन्य जगह से लाकर शराब बेचते हैं, मैं भी बेच लूंगी.