ETV Bharat / state

शिवपुरी में मानसून ने दी दस्तक, अब तक 86 मिमी बारिश दर्ज - फसलों को नुकसान

शिवपुरी जिले में मानसून ने दस्तक दे दी है. जिले में 1 जून से अभी तक 86 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है. अच्छी बारिश से किसानों के चेहरे भी खिले हुए हैं.

Monsoon knocked in Shivpuri
शिवपुरी में मानसून ने दी दस्तक
author img

By

Published : Jun 28, 2020, 2:45 AM IST

शिवपुरी। जिले में इस बार जून के महीनें में अच्छी बारिश हुई है. पिछले साल जून के महीनें में 34 मिलीमीटर बारिश की दर्ज की गई थी. लेकिन इस बार अब तक जिले में 86 मिमी मीटर बारिश हो चुकी है. जिले के भू-अभिलेख अधीक्षक ने बताया कि जिले की औसत वर्षा 816 मिलीमीटर है. गत वर्ष जिले में कुल 1049 मिलीमीटर वर्षा रिकाॅर्ड की गई थी. उन्होंने बताया कि अभी तक जिला मुख्यालय में 110 मिलीमीटर, कोलारस में 74 मिलीमीटर, करैरा में 74 मिलीमीटर, नरवर में 92 मिलीमीटर, पिछोर में 22 मिलीमीटर, खनियांधाना में 57 मिलीमीटर, बदरवास में 118 मिलीमीटर, बैराड़ में 110 मिलीमीटर और पोहरी में 121 मिलीमीटर वर्षा दर्ज हुई है.

Monsoon knocked in Shivpuri
शिवपुरी में मानसून ने दी दस्तक

धान की फसल के लिए फायदेमंद है ये बारिश

यदि इसी तरह से जिले में बारिश होती रहे तो बरसात के मौसम में होने वाली फसलें धान आदि को फायदा पहुंच सकता है. परंतु ज्यादा बारिश से अरहर, उड़द और सोयाबीन सहित कुछ फसलों को नुकसान पहुंचने की भी संभावना है.

शिवपुरी। जिले में इस बार जून के महीनें में अच्छी बारिश हुई है. पिछले साल जून के महीनें में 34 मिलीमीटर बारिश की दर्ज की गई थी. लेकिन इस बार अब तक जिले में 86 मिमी मीटर बारिश हो चुकी है. जिले के भू-अभिलेख अधीक्षक ने बताया कि जिले की औसत वर्षा 816 मिलीमीटर है. गत वर्ष जिले में कुल 1049 मिलीमीटर वर्षा रिकाॅर्ड की गई थी. उन्होंने बताया कि अभी तक जिला मुख्यालय में 110 मिलीमीटर, कोलारस में 74 मिलीमीटर, करैरा में 74 मिलीमीटर, नरवर में 92 मिलीमीटर, पिछोर में 22 मिलीमीटर, खनियांधाना में 57 मिलीमीटर, बदरवास में 118 मिलीमीटर, बैराड़ में 110 मिलीमीटर और पोहरी में 121 मिलीमीटर वर्षा दर्ज हुई है.

Monsoon knocked in Shivpuri
शिवपुरी में मानसून ने दी दस्तक

धान की फसल के लिए फायदेमंद है ये बारिश

यदि इसी तरह से जिले में बारिश होती रहे तो बरसात के मौसम में होने वाली फसलें धान आदि को फायदा पहुंच सकता है. परंतु ज्यादा बारिश से अरहर, उड़द और सोयाबीन सहित कुछ फसलों को नुकसान पहुंचने की भी संभावना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.