ETV Bharat / state

शिवपुरी में बंदरों ने मचाया आतंक, जज ने दिए पकड़ने के आदेश - शिवपुरी में बंदरों का आतंक

शिवपुरी में बंदरों ने आतंक मचाया हुआ है. बंदरों के आतंक से ग्रामीणों ने परेशान होकर न्यायाधीश से शिकायत की. इस पर जज ने बंदरों को पकड़ने के आदेश दिए. वहीं अभी तक वन विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं की है.

Terror to monkeys in Shivpuri
शिवपुरी में बंदरों का आतंक
author img

By

Published : Jan 15, 2022, 11:31 AM IST

शिवपुरी। ग्राम सुरवाया में बंदरों के ऐसा आतंक है कि ग्रामीणों को कोई आहट तक सुनाई देने पर वह खौफ से कांप उठते हैं. बंदर अब तक करीब 80 ग्रामीणों को काट चुके हैं. बंदरों (monkey ruckus in shivpuri) की यह समस्या इस हद तक बढ़ गई है कि न्यायालय की तरफ से वहां तैनात पैरा लीगल वालेंटियर साबिर खान को मामले की शिकायत संबंधित अधिकारियों को करनी पड़ी.

शिवपुरी में बंदरों का आतंक

न्यायाधीश ने दिए बंदर पकड़ने के आदेश
वन विभाग ने ग्राम चौपाल के माध्यम से आई इस शिकायत को हल्के में लिया, तो ग्रामीणों ने मामले की शिकायत न्यायालय में न्यायाधीश (judge ordered to capture monkey in shivpuri) उमेश भगवती से की. इस पर उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि बंदर पकड़ने के लिए कुछ भी करो. इन्हें गांव से बाहर निकालो.

वन विभाग ने नहीं की कार्रवाई
उन्होंने वन विभाग (shivpuri forest department) को इन बंदरों में से एक चिह्नित खूंखार बंदर को तीन दिन में पकड़कर रिपोर्ट पेश करने के आदेश दिए थे, लेकिन विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों ने सिर्फ एक पिंजरा रख कर इतिश्री कर ली. बंदरों की दहशत आज भी कायम है. बंदर हर रोज किसी न किसी को शिकार बना रहे हैं.

पर्यटकों को भी शिकार बना रहे बंदर
ग्रामीणों का कहना है कि बंदर कभी भी कहीं भी हमला कर सकते हैं. विशेष रूप से उस समय जब कोई महिला खाना पका रही हो. ऐसे में खाना बनाते समय और खाते समय लाठी के साथ पहरेदारी करनी पड़ती है. अगर ग्रामीणों की मानें तो जो पर्यटक सुरवाया की गढ़ी घूमने के लिए यहां पहुंचते हैं. बंदर उन्हें भी अपना शिकार बना लेते हैं.

मकर संक्रांति पर भगवान राम ने की थी पतंग उड़ाने की शुरुआत, जानें क्या है कहानी

गांव वालों की शिकायत मिलने पर मैंने वन विभाग के अधिकारियों को चौपाल में बनाया गया पंचनामा और आवेदन दिया था. उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई तो न्यायालय में मामला आया. न्यायालय ने बंदर पकड़ने के आदेश दिए थे, लेकिन बंदर अभी भी नहीं पकड़े गए हैं. ग्रामीण अभी भी अपनी परेशानी बताते हैं.

साबिर खान, पैरा लीगल वालेंटियर

शिवपुरी। ग्राम सुरवाया में बंदरों के ऐसा आतंक है कि ग्रामीणों को कोई आहट तक सुनाई देने पर वह खौफ से कांप उठते हैं. बंदर अब तक करीब 80 ग्रामीणों को काट चुके हैं. बंदरों (monkey ruckus in shivpuri) की यह समस्या इस हद तक बढ़ गई है कि न्यायालय की तरफ से वहां तैनात पैरा लीगल वालेंटियर साबिर खान को मामले की शिकायत संबंधित अधिकारियों को करनी पड़ी.

शिवपुरी में बंदरों का आतंक

न्यायाधीश ने दिए बंदर पकड़ने के आदेश
वन विभाग ने ग्राम चौपाल के माध्यम से आई इस शिकायत को हल्के में लिया, तो ग्रामीणों ने मामले की शिकायत न्यायालय में न्यायाधीश (judge ordered to capture monkey in shivpuri) उमेश भगवती से की. इस पर उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि बंदर पकड़ने के लिए कुछ भी करो. इन्हें गांव से बाहर निकालो.

वन विभाग ने नहीं की कार्रवाई
उन्होंने वन विभाग (shivpuri forest department) को इन बंदरों में से एक चिह्नित खूंखार बंदर को तीन दिन में पकड़कर रिपोर्ट पेश करने के आदेश दिए थे, लेकिन विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों ने सिर्फ एक पिंजरा रख कर इतिश्री कर ली. बंदरों की दहशत आज भी कायम है. बंदर हर रोज किसी न किसी को शिकार बना रहे हैं.

पर्यटकों को भी शिकार बना रहे बंदर
ग्रामीणों का कहना है कि बंदर कभी भी कहीं भी हमला कर सकते हैं. विशेष रूप से उस समय जब कोई महिला खाना पका रही हो. ऐसे में खाना बनाते समय और खाते समय लाठी के साथ पहरेदारी करनी पड़ती है. अगर ग्रामीणों की मानें तो जो पर्यटक सुरवाया की गढ़ी घूमने के लिए यहां पहुंचते हैं. बंदर उन्हें भी अपना शिकार बना लेते हैं.

मकर संक्रांति पर भगवान राम ने की थी पतंग उड़ाने की शुरुआत, जानें क्या है कहानी

गांव वालों की शिकायत मिलने पर मैंने वन विभाग के अधिकारियों को चौपाल में बनाया गया पंचनामा और आवेदन दिया था. उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई तो न्यायालय में मामला आया. न्यायालय ने बंदर पकड़ने के आदेश दिए थे, लेकिन बंदर अभी भी नहीं पकड़े गए हैं. ग्रामीण अभी भी अपनी परेशानी बताते हैं.

साबिर खान, पैरा लीगल वालेंटियर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.