ETV Bharat / state

दुषकर्म पीड़िता ने एसपी राजेश सिंह से लगाई न्याय गुहार, पुलिस नहीं कर रही कोई सुनवाई

शिवपुरी में एक महिला न्याय के लिए दर-दर भटक रही है. थक हारकर महिला ने एसपी से न्याय की गुहार लगाई है. वहीं मामले में एसपी राजेश सिंह चंदेल ने कहा कि वह संबधित थाने पर जाकर अपनी रिपोर्ट दर्ज कराएं, उनकी शिकायत पर कार्रवाई की जाएगी.

concept image
सांकेतिक चित्र
author img

By

Published : Jul 17, 2020, 2:33 AM IST

शिवपुरी। एक महिला अपने साथ तीन महीने तक हुए दुष्कर्म की शिकायत लेकर दर-दर भटक रही है. इस दौरान जब महिला की किसी ने ना सुनी तो उसने एसपी से न्याय की गुहार लगाई है. पुलिस के मुताबिक खनियाधाना थाना क्षेत्र की रहने वाली पीड़िता ने दो आरोपियों पर उसके परिजनों के साथ मारपीट और महिला के साथ तीन महीने तक दुष्कर्म का आरोप लगाया है. पीड़िता का कहना है कि वह पुलिस के कई चक्कर लगा चुकी है, लेकिन उसे अभी तक न्याय नहीं मिला है.

पीड़ित ने बताया कि रात में गाड़ी से आए दो आरोपियों ने मेरे पति को पीटा और महिला को जबरदस्ती गाड़ी में बिठा कर ले गए. जहां आरोपियों ने 3 महीने तक उसके साथ दुष्कर्म किया और उसे कैद करके अपने पास रखा. महिला ने अपनी आपबीती बताते हुए कहा कि जब वह बदमाशों के चंगुल से छूटकर आई तो उसने मामले की शिकायक संबधित थाने में की. लेकिन उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई. वहीं मामले में एसपी राजेश सिंह चंदेल ने कहा कि वह संबधित थाने पर जाकर अपनी रिपोर्ट दर्ज कराए. उसकी शिकायत पर कार्रवाई की जाएगी.

शिवपुरी। एक महिला अपने साथ तीन महीने तक हुए दुष्कर्म की शिकायत लेकर दर-दर भटक रही है. इस दौरान जब महिला की किसी ने ना सुनी तो उसने एसपी से न्याय की गुहार लगाई है. पुलिस के मुताबिक खनियाधाना थाना क्षेत्र की रहने वाली पीड़िता ने दो आरोपियों पर उसके परिजनों के साथ मारपीट और महिला के साथ तीन महीने तक दुष्कर्म का आरोप लगाया है. पीड़िता का कहना है कि वह पुलिस के कई चक्कर लगा चुकी है, लेकिन उसे अभी तक न्याय नहीं मिला है.

पीड़ित ने बताया कि रात में गाड़ी से आए दो आरोपियों ने मेरे पति को पीटा और महिला को जबरदस्ती गाड़ी में बिठा कर ले गए. जहां आरोपियों ने 3 महीने तक उसके साथ दुष्कर्म किया और उसे कैद करके अपने पास रखा. महिला ने अपनी आपबीती बताते हुए कहा कि जब वह बदमाशों के चंगुल से छूटकर आई तो उसने मामले की शिकायक संबधित थाने में की. लेकिन उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई. वहीं मामले में एसपी राजेश सिंह चंदेल ने कहा कि वह संबधित थाने पर जाकर अपनी रिपोर्ट दर्ज कराए. उसकी शिकायत पर कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.