शिवपुरी। जिले के करैरा में लुटेरों के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि उन्होंने पैसे लूटने के चक्कर में ATM को बम लगाकर उड़ा दिया. घटना मंगलवार की रात करीब 2.30 से 3 बजे के बीच की है. यहां ATM मशीन से कैश लूटने के लिए बदमाशों (miscreants) ने विस्फोटक (Explosives) लगाकर पूरा ATM ही उड़ा दिया. विस्फोट इतना ताकतवर था कि ATM मशीन सहित शटर के परखच्चे उड़ गए.
घटना के बाद मौके पहुंची पुलिस
धमाके की आवाज सुनकर सड़क पर गश्त कर रही करैरा पुलिस (karera police) तुरंत मौके पर पहुंच गई. पुलिस को यहां एटीएम में 6 लाख 72 हजार 5 सौ रुपए मौके पर बिखरे मिले हैं. फिलहाल, यह कह पाना मुश्किल है कि लुटेरे एटीएम से कितना कैश लूट कर ले गए हैं. वहीं पुलिस का कहना है कि धमाके की आवाज सुनकर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई. इस कारण लुटेरे एटीएम से पूरा कैश नहीं लूट पाए.
महिलाओं को शिकार बनाने ही वाले थे चेन स्नैचर, मौके पर पुहुंची पुलिस, फायरिंग कर मौके फरार
बम लगाकर एटीएम लूटने की पहली वारदात
बम लगाकर एटीएम लूट की इस वारदात से पूरे नगर में दहशत का माहौल है, वहीं पुलिस भी विस्फोट कर ATM लूटने के इस तरीके से हैरान है. पुलिस के मुताबिक, ATM में धमाका कर चोरी करने का यह पहला मामला है. इसके पहले तक एटीएम तोड़ने या फिर उठाकर ले जाने की वारदातें हुई हैं. इस बार चोरों ने एटीएम तोड़ने के लिए धमाका करने का तरीका अपनाया. वारदात के बाद पुलिस नगर में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक करने में जुटी है. वहीं एटीएम लूटने के लिए किस विस्फोटक पदार्थ का इस्तेमाल किया गया है इसकी जांच भी पुलिस कर रही है.
सिरफिरे युवक ने ATM मशीन पर पेट्रोल डालकर लगाई आग, देखिए घटना का सीसीटीवी फुटेज
खरगोन में लगाई थी आग
एमपी में ATM के साथ छेड़छाड़ की घटना पहली नहीं है. 9 अगस्त को खरगोन के पीजी कॉलेज के सामने ATM में एक सिरफिरे युवक ने पेट्रोल डालकर आग लगा दी थी. घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया था. पेट्रोल डालकर आग लगाने के बाद युवक वहीं भीड़ में शामिल होकर ATM जलने का तमाशा देखता रहा. इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी युवक की तलाश शुरू कर दी है.