ETV Bharat / state

राज्यमंत्री सुरेश राठखेड़ा ने निकाला विजय जुलूस, समर्थकों ने किया स्वागत - पोहरी विधानसभा

शिवपुरी जिले की पोहरी विधानसभा जीत से बीजेपी प्रत्याशी सुरेश राठखेड़ा को शानदार जीत हासिल हुई है. जीत के दूसरे दिन प्रत्याशी ने अपने निजी निवास पोहरी से बैराड़ तक विजय जुलूस निकालकर पोहरी क्षेत्र की जनता का आभार जताया.

Suresh Rathkheda's victory procession in Pohri
पोहरी में सुरेश राठखेड़ा का विजय जुलूस
author img

By

Published : Nov 11, 2020, 10:51 PM IST

शिवपुरी। जिले की पोहरी विधानसभा उपचुनाव में शानदार जीत दर्ज करने के बाद पीडब्ल्यूडी राज्यमंत्री सुरेश राठखेड़ा ने बुधवार को अपने निजी निवास पोहरी से बैराड़ तक विजय जुलूस निकालकर, पोहरी क्षेत्र की जनता का आभार जताया. पोहरी में मुख्य बाजार से किले के अंदर तक निकाले गए विजय जुलूस में साथ चल रहे नवनिर्वाचित विधायक सुरेश रांठखेड़ा का जगह-जगह भाजपा कार्यकर्ता व समर्थकों द्वारा जोशीले ढंग से स्वागत किया गया.

पोहरी में सुरेश राठखेड़ा का विजय जुलूस

पोहरी के बाद बीजेपी प्रत्याशी सुरेश रांठखेड़ा का विजय जुलूस बेंहठा, धामौरा, भटनावर, रामगढ़, ऐनपुरा, देवरी, सांपरारा, पचीपुरा होते हुए बैराड़ पहुंचा, जहां समर्थकों द्वारा जगह-जगह आतिशबाजी चलाकर और ढोल नगाड़े बजाकर उनका स्वागत किया गया. बैराड़ में कई जगह राज्य मंत्री सुरेश रांठखेड़ा को शॉल और श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया.

ये भी पढ़े-पोहरी विधानसभा से जीते बीजेपी प्रत्याशी सुरेश धाकड़, ईटीवी भारत से की खास बातचीत

ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ कांग्रेस पार्टी छोड़ने के बाद विधायक पद से इस्तीफा देकर बीजेपी के टिकट पर चुनाव जीते पीडब्ल्यूडी राज्यमंत्री सुरेश रांठखेड़ा अपने सरल स्वभाव के लिए जाने जाते हैं. यहीं कारण है कि पोहरी की जनता ने उन्हें जहां 2018 विधानसभा चुनाव में 8 हजार वोट से जिताया था वहीं दूसरी बार 2020 में पोहरी विधानसभा उपचुनाव में पहले से ज्यादा 22 हजार वोटों से जीताकर विधानसभा भेजा है.

शिवपुरी। जिले की पोहरी विधानसभा उपचुनाव में शानदार जीत दर्ज करने के बाद पीडब्ल्यूडी राज्यमंत्री सुरेश राठखेड़ा ने बुधवार को अपने निजी निवास पोहरी से बैराड़ तक विजय जुलूस निकालकर, पोहरी क्षेत्र की जनता का आभार जताया. पोहरी में मुख्य बाजार से किले के अंदर तक निकाले गए विजय जुलूस में साथ चल रहे नवनिर्वाचित विधायक सुरेश रांठखेड़ा का जगह-जगह भाजपा कार्यकर्ता व समर्थकों द्वारा जोशीले ढंग से स्वागत किया गया.

पोहरी में सुरेश राठखेड़ा का विजय जुलूस

पोहरी के बाद बीजेपी प्रत्याशी सुरेश रांठखेड़ा का विजय जुलूस बेंहठा, धामौरा, भटनावर, रामगढ़, ऐनपुरा, देवरी, सांपरारा, पचीपुरा होते हुए बैराड़ पहुंचा, जहां समर्थकों द्वारा जगह-जगह आतिशबाजी चलाकर और ढोल नगाड़े बजाकर उनका स्वागत किया गया. बैराड़ में कई जगह राज्य मंत्री सुरेश रांठखेड़ा को शॉल और श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया.

ये भी पढ़े-पोहरी विधानसभा से जीते बीजेपी प्रत्याशी सुरेश धाकड़, ईटीवी भारत से की खास बातचीत

ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ कांग्रेस पार्टी छोड़ने के बाद विधायक पद से इस्तीफा देकर बीजेपी के टिकट पर चुनाव जीते पीडब्ल्यूडी राज्यमंत्री सुरेश रांठखेड़ा अपने सरल स्वभाव के लिए जाने जाते हैं. यहीं कारण है कि पोहरी की जनता ने उन्हें जहां 2018 विधानसभा चुनाव में 8 हजार वोट से जिताया था वहीं दूसरी बार 2020 में पोहरी विधानसभा उपचुनाव में पहले से ज्यादा 22 हजार वोटों से जीताकर विधानसभा भेजा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.