शिवपुरी। पोहरी थाना क्षेत्र में बुधवार की शाम एक शादीशुदा महिला ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. गुरुवार को पोस्टमार्टम के बाद जब महिला के शव को ससुराल वाले अपने घर लेने जाने लगे तो मायके वालों ने ससुराल वालों ने हंगामा शुरू कर दिया. मायक पक्ष के लोगों ने ससुराल पक्ष के लोगों पर हत्या का आरोप लगाते हुए शव वाहन को पोहरी थाने के सामने खड़ा कर दिया. और वहीं पर जमकर हंगामा भी शुरू कर दिया.
मामला दर्ज कराने किया हंगामा
मृतक महिला के मायके पक्ष के लोगोंने ससुराल पक्ष पर दहेज के लिए प्रताड़ना का आरोप लगाया. आरोप लगाते उन्होंने तुरंत ससुराल पक्ष पर मामला दर्ज करने की मांग करते हुए जमकर हंगामा किया. जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने प्रदर्शन कर रहे लोगों पर हल्का बल का प्रयोग किया. फिर पुलिस ने नाराज लोगों को कार्रवाई का आश्वासन देकर उनके गुस्से को शांत किया.
पढ़ें- इस वजह से पति ने किया गर्भवती पत्नी का कत्ल, अजन्मे शिशु की भी गई जान
केस हुआ दर्ज
पुलिस ने मृत महिला के पति, ससुर, सास और ननद के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. पुलिस के मुताबिक मृतिका ने अपने घर में बुधवार की शाम फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को फांसी के फंदे से उतार कर पोस्टमार्टम के लिए पोहरी भेजा था. यहां रात होने के कारण गुरुवार की सुबह महिला के शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया. इसी दौरान महिला के मायके पक्ष के लोगों ने दहेज के लिए प्रताड़ित करने और हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस थाने के सामने शव वाहन खड़ा कर हंगामा खड़ा कर दिया.