ETV Bharat / state

गुंडागर्दी: ट्रक जब्त करने पर माफिया ने खनिज निरीक्षक से की धक्कामुक्की, जान से मारने की दी धमकी - Mafia beat up mineral officer in Shivpuri

शिवपुरी में खनिज माफियाओं की गुंडागर्दी बढ़ती जा रही है. इस बार माफिया ने खनिज अधिकारी के साथ धक्कामुक्की की और जब्त डंपर ले गया. इसके बाद अधिकारी ने पुलिस थाने में शिकायत की.

Mafia beat up mineral officer in Shivpuri
माफिया ने खनिज अधिकारी से की मारपीट
author img

By

Published : Oct 31, 2021, 2:37 PM IST

शिवपुरी। बदरवास थाना क्षेत्र के ग्राम सड़ में खनिज माफियाओं की दादागिरी बढ़ती जा रही है. रविवार को खनिज माफिया ने खनिज निरीक्षक को अपशब्द कहे और धक्कामुक्की कर अपने जब्त डंपर लेकर चला गया. खनिज अधिकारी ने इस मामले की शिकायत बदरवास पुलिस से की. पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

माफिया ने जान से मारने की दी धमकी

दरअसल खनिज निरीक्षक सुरेंद्र कुमार पटले अपने सर्वेयर के साथ सड़ रोड पर खनिज वाहन चेक कर रहे थे. तभी वहां से एक डंपर रेत भर कर निकल रहा था. खनिज निरीक्षक ने चेकिंग के लिए डंपर को रोका, लेकिन डंपर चालक ने डंपर रोकने की बजाय भगा कर ले गया. खनिज विभाग की टीम ने डंपर का पीछा कर गांव में उसे रोका और चालक से बातचीत की.

'दिग्विजय सिंह MP के सबसे बड़े माफिया', लोकायुक्त से शिकायत के बाद नरोत्तम मिश्रा का 'प्रहार'

चालक ने अपना नाम अक्षय यादव निवासी रिजोदी बताया. टीम ने चालक के बयान दर्ज कर डंपर थाने में रखने को कहा. इस दौरान अक्षय का भाई शील कुमार यादव आ गया और खनिज निरीक्षक सुरेंद्र कुमार पटले और सर्वेयर को अपशब्द करने लगा. उनके साथ धक्कामुक्की कर रेत खाली कर डंपर ले गया. जाने से पहले खनिज माफियाओं ने धमकी दी कि अगर भविष्य में कभी उनका डंपर पकड़ने की कोशिश की तो जान से मार देंगे.

पुलिस ने दर्ज की शिकायत

बदरवास थाना प्रभारी ब्रजमोहन कुशवाह ने बताया कि खनिज निरीक्षक सुरेंद्र कुमार पटले खनिज माफिया अक्षय और शील यादव के खिलाफ मारपीट की शिकायत दर्ज करवाई है. पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

शिवपुरी। बदरवास थाना क्षेत्र के ग्राम सड़ में खनिज माफियाओं की दादागिरी बढ़ती जा रही है. रविवार को खनिज माफिया ने खनिज निरीक्षक को अपशब्द कहे और धक्कामुक्की कर अपने जब्त डंपर लेकर चला गया. खनिज अधिकारी ने इस मामले की शिकायत बदरवास पुलिस से की. पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

माफिया ने जान से मारने की दी धमकी

दरअसल खनिज निरीक्षक सुरेंद्र कुमार पटले अपने सर्वेयर के साथ सड़ रोड पर खनिज वाहन चेक कर रहे थे. तभी वहां से एक डंपर रेत भर कर निकल रहा था. खनिज निरीक्षक ने चेकिंग के लिए डंपर को रोका, लेकिन डंपर चालक ने डंपर रोकने की बजाय भगा कर ले गया. खनिज विभाग की टीम ने डंपर का पीछा कर गांव में उसे रोका और चालक से बातचीत की.

'दिग्विजय सिंह MP के सबसे बड़े माफिया', लोकायुक्त से शिकायत के बाद नरोत्तम मिश्रा का 'प्रहार'

चालक ने अपना नाम अक्षय यादव निवासी रिजोदी बताया. टीम ने चालक के बयान दर्ज कर डंपर थाने में रखने को कहा. इस दौरान अक्षय का भाई शील कुमार यादव आ गया और खनिज निरीक्षक सुरेंद्र कुमार पटले और सर्वेयर को अपशब्द करने लगा. उनके साथ धक्कामुक्की कर रेत खाली कर डंपर ले गया. जाने से पहले खनिज माफियाओं ने धमकी दी कि अगर भविष्य में कभी उनका डंपर पकड़ने की कोशिश की तो जान से मार देंगे.

पुलिस ने दर्ज की शिकायत

बदरवास थाना प्रभारी ब्रजमोहन कुशवाह ने बताया कि खनिज निरीक्षक सुरेंद्र कुमार पटले खनिज माफिया अक्षय और शील यादव के खिलाफ मारपीट की शिकायत दर्ज करवाई है. पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.