शिवपुरी। पूरी दुनिया कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से जूझ रही है. रोजाना संक्रमित मरीजों की सखंया में इजाफा हो रहा है, वहीं दूसरी तरफ लोगों से लगातार लॉकडाउन का पालन करने व सोशन डिस्टेंसिंग बनाए रखने की अपील की जा रही है.
एक तरफ शिवपुरी जिले में अब तक 3 पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं, जिनमें से 2 मरीज पूरी तरह से स्वस्थ होकर वापस घर लौटे हैं. ग्रीन जोन में आने के बाद एक और मरीज कोरोना पॉजिटिव पाया गया, जो उत्तर प्रदेश के देवबंद से शिवपुरी आया था. कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद जिले को वापस से ऑरेंज जोन में आ गया है.
10 मई यानि रविवार को जिले में पूरी तरह लॉकडाउन रहा, जिसका पालन लोगों द्वारा किया जा रहा है. इस दौरान सड़कें विरान रहीं. हालांकि शराब और मेडिकल की दुकानों को खोला गया. बाकी सारी दुकानें बंद रहीं. आवाजाही पर पूर्ण रूप से रोक लगाई गई है, ताकि भीड़-भाड़ की स्थिति निर्मित ना हो सके.