ETV Bharat / state

शिवपुरी के जंगल में मिला तेंदुए का शव, वन विभाग की टीम जांच में जुटी - खनियांधाना के जंगल में मिला तेंदुआ का शव

शिवपुरी के खनियांधाना थाना क्षेत्र में सोमवार को हेरोड़खेड़ी गांव के जंगल में तेंदुए का शव मिला है. जंगल में तेंदुए का शव पड़ा होने की सूचना ग्रामीणों द्वारा वन विभाग को दी गई.

leopard dead body found in shivpuri
शिवपुरी के जंगल में मिला तेंदुए का शव
author img

By

Published : Dec 19, 2022, 7:14 PM IST

Updated : Dec 19, 2022, 7:26 PM IST

शिवपुरी। जिले के खनियांधाना थाना क्षेत्र में सोमवार को हेरोड़खेड़ी गांव के जंगल में तेंदुए का शव मिला है. जंगल में तेंदुए का शव पड़ा होने की सूचना ग्रामीणों द्वारा वन विभाग को दी गई. जिसके बाद वन विभाग में हड़कंप मच गया है. तुरंत वन विभाग की टीम जंगल में मौके पर पहुंच गई है. टीम ने मौके से तेंदुआ का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए शिवपुरी भेज दिया है. तेंदुए की मौत कैसे हुई फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है.

तेंदुए की मौत का कारण नहीं स्पष्ट: वन विभाग ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद तेंदुआ की मौत के कारणों का पता चल सकेगा. वहीं संभावना जताई जा रही है कि जंगली जानवरों से फसल की रखवाली करने के लिए किसानों द्वारा फंदे लगाए जाते हैं. संभवत फंदे में फंसने से तेंदुआ की मौत हुई हो. इसके बाद तेंदुए के शव को जंगल में फेंका गया हो. तेंदुए की अज्ञात कारणों को चलते मौत का यह पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी सतनबाड़ा रेंज में इसी तरह एक तेंदुए का शव मिल चुका है. आज फिर एक तेंदुए का शव जंगल में पड़ा हुआ मिला है. तेंदुए के शव पर फंदे के निशान वन अमले की टीम को मिले हैं.

नदी किनारे मिला तेंदुए का शव, कब्जे में लेकर जांच में जुटी वन विभाग की टीम

अधिकारियों की मौजूदगी में होगा अंतिम संस्कार: मामले में रेंजर अनुराग तिवारी का कहना है कि पिछोर रेंज क्षेत्र के ग्राम हेरोड़ा खेड़ी के डोंगा बीट के जंगल में एक तेंदुए का शव मिला है. शव एक दो दिन पुराना है. शव का माधव नेशनल पार्क में पोस्टमार्टम कराया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का असल कारण सामने आएगा. तेंदुए का अंतिम संस्कार माधव नेशनल पार्क में वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी किया जाएगा.

शिवपुरी। जिले के खनियांधाना थाना क्षेत्र में सोमवार को हेरोड़खेड़ी गांव के जंगल में तेंदुए का शव मिला है. जंगल में तेंदुए का शव पड़ा होने की सूचना ग्रामीणों द्वारा वन विभाग को दी गई. जिसके बाद वन विभाग में हड़कंप मच गया है. तुरंत वन विभाग की टीम जंगल में मौके पर पहुंच गई है. टीम ने मौके से तेंदुआ का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए शिवपुरी भेज दिया है. तेंदुए की मौत कैसे हुई फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है.

तेंदुए की मौत का कारण नहीं स्पष्ट: वन विभाग ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद तेंदुआ की मौत के कारणों का पता चल सकेगा. वहीं संभावना जताई जा रही है कि जंगली जानवरों से फसल की रखवाली करने के लिए किसानों द्वारा फंदे लगाए जाते हैं. संभवत फंदे में फंसने से तेंदुआ की मौत हुई हो. इसके बाद तेंदुए के शव को जंगल में फेंका गया हो. तेंदुए की अज्ञात कारणों को चलते मौत का यह पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी सतनबाड़ा रेंज में इसी तरह एक तेंदुए का शव मिल चुका है. आज फिर एक तेंदुए का शव जंगल में पड़ा हुआ मिला है. तेंदुए के शव पर फंदे के निशान वन अमले की टीम को मिले हैं.

नदी किनारे मिला तेंदुए का शव, कब्जे में लेकर जांच में जुटी वन विभाग की टीम

अधिकारियों की मौजूदगी में होगा अंतिम संस्कार: मामले में रेंजर अनुराग तिवारी का कहना है कि पिछोर रेंज क्षेत्र के ग्राम हेरोड़ा खेड़ी के डोंगा बीट के जंगल में एक तेंदुए का शव मिला है. शव एक दो दिन पुराना है. शव का माधव नेशनल पार्क में पोस्टमार्टम कराया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का असल कारण सामने आएगा. तेंदुए का अंतिम संस्कार माधव नेशनल पार्क में वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी किया जाएगा.

Last Updated : Dec 19, 2022, 7:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.