ETV Bharat / state

Dhanteras 2022 Shopping धनतेरस पर खाली बर्तन घर लाना होता है अशुभ, इन चीजों को रखकर करें घर में प्रवेश

author img

By

Published : Oct 20, 2022, 7:34 PM IST

Updated : Oct 21, 2022, 8:38 AM IST

Dhanteras 2022 Shopping: धनतेरस की बाजारों में धूम है. इसे कोरोना के बाद लोगों के लिए ये पहला मौका है जब बाजार में बिना पाबंदी के शॉपिंग होगी. मगर इस दिन घर की लक्ष्मी के साथ अगर खरीददारी करने जा रहे हैं तो कुछ खास बातों का जरुर ध्यान दें नहीं तो अपशकुन होगा. ( how to bring utensils in house Dhanteras 2022) आमतौर पर लोग इन बातों को इग्नोर कर देतें हैं या महत्व नहीं देते. लेकिन धरतेरस पर केवल बर्तन खरीदकर घर में ना आएं. कुछ चीजों के साथ ही घर में एंट्री करें. (dhanteras 2022 ka shubh muhurt)

Dhanteras 2022 Shopping
धनतेरस की शॉपिंग करें तो खाली बर्तन घर ना लाएं

Dhanteras 2022 Shopping: देश-विदेश में बसा हिंदू समुदाय दिवाली के ठीक पहले धनतेरस पर जमकर शॉपिंग करता है (Dhanteras shopping 2022). धनतेरस के दिन कई तरह की वस्तुएं खरीदता है और उन्हे अपने घर लाता है. इसमें सोना चांदी से लेकर झाडू और स्टील समेत धातू के बर्तन शामिल हैं. मगर बहुत कम लोगों को पता है कि इस दिन खरीददारी करने से पहले कुछ छोटी चीजों का ध्यान रखने से ही त्योहार का फल हासिल होता है. आईए जानते हैं कि आखिर किन बातों का धनतेरस की खरीददारी में ध्यान रखना चाहिए. कार्तिक कृष्ण त्रयोदशी के दिन देश में धनतेरस मनाने की परंपरा है. इस दिन आप बाजार जाएं और अपने सामर्थ्य के अनुसार बर्तन खरीदें मगर जब घर लौंटें तो कुछ खास बातों का ध्यान अवश्य रखें.

इस साल धनतेरस 22-23 अक्टूबर को मनाया जाएगा: ज्योतिषाचार्य शिव मल्होत्रा का कहना है कि इस साल धनतेरस पर 174 सालों के बाद अद्भुत संयोग बना है. इस बार दो दिन मनेगी धनतेरस, दोनों दिन खरीदी के शुभाशुभ योग हैं मगर पूजा को लेकर सावधान रहें. धनतेरस की पूजा 22 अक्टूबर को संपन्न कर लें. सबको मालूम है कि शनिवार के दिन लोहे की चीजें और धातू की वस्तूएं नहीं खरीदी जाती क्योंकि इसका सीधा संबंध शवि देव से है. लिहाजा रविवार को ही इन वस्तुओं को खरीदें. शनिवार को खरीदारी में इनका खास ख्याल रखें. ज्योतिषाचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री के मुताबिक धनतेरस का महत्व यम के निमित्त दीपदान का है. त्रयोदशी तिथि में प्रदोष काल में मां लक्ष्मी की पूजा करना लाभकारी है.

धनतेरस खरीदारी का शुभ मुहूर्त: ज्योतिषाचार्य शिव मल्होत्रा और पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री के मुताबिक तेरस 22 अक्टूबर की दोपहर 3.05 बजे से 23 की शाम 5.22 बजे तक रहेगी. इसके बाद चतुर्दशी शुरू हो जाएगी. भगवान धन्वंतरि का जन्म मध्यान्ह में हुआ था, इसलिए धन्वंतरि पूजन 23 को होगा. धनतेरस पर दोनों दिन खरीदी शुभ है. इस दिन सोना, चांदी, वाहन, जमीन समेत अन्य खरीदी की जा सकती है. (dhanteras 2022 ka shubh muhurt) (dhanvantari puja vidhi)

Dhanteras 2022: 1844 के बाद बन रहा अद्भुत संयोग, इस बार दो दिन मनेगी धनतेरस, दोनों दिन खरीदी के शुभाशुभ योग

धनतेरस पर क्या खरीदें, क्या ना खरीदें: धनतेरस पर सोना, चांदी, स्टील के बर्तन खरीदने का काफी महत्व है. (Dhanteras shopping gold silver auspicious things) मगर यहीं एक पेंच है, धनतेरस के दिन जिन बर्तनों की आप खरीदते हैं उन्हे अमृत कलश की मान्यता हासिल है. लिहाजा इस दिन बाजार से खरीदे हुए बर्तन को लेकर लौंटें तो खाली लेकर घर में ना घुसें. धनतेरस पर बर्तनों में कुछ शुभ वस्तुएं डालें और फिर एंट्री लें. मगर एक बात का अवश्य ध्यान रखें कि प्लास्टिक या बोन चाइना के बर्तन शगुन के रुप में खरीदने से बचें. साथ ही स्टील के बर्तन को भी जितना संभव हो ना ही लाएं. शुद्ध धातू को लाने की परंपरा है और इसका निर्वहन करें.

  • धनतेरस पर खरीदे गए बर्तनों में पानी भरें और फिर घर में एंट्री लें. जल पचंतत्वों में शामिल है और इसे देवता माना जाता है. अगर आपके पास गंगाजल है तो उसे भी बर्तन में डालकर गृहप्रवेश करें. पंचगव्य को भी रखकर लाना शुभ माना जाता है.
  • 7 किस्म का अनाज लाना बेहद शुभ माना जाता है. इस दिन अगर आपके पास संभव हो तो 7 तरह के अनाज को बर्तन में लेकर जरुर प्रवेश करें. यह धन धान्य तो लाता ही है, साथ ही इससे घर में कभी भी अन्न की कमी नहीं होता. जो बर्तन खरीदें उसमें सफेद तिल, जौ, धान, चना, गेहूं, मूंग और मसूर दाल रख सकते हैं.
  • चावल को भी बर्तन में भी डालकर ला सकते हैं. हिंदू धर्म के रीती रिवाजों के साथ पूजा में चावल जरुर रखा जाता है. यह उत्तर से लेकर दक्षिण भारत तक की परंपरा है. इसे अक्षत कहते हैं, लिहाजा आप चावल रखकर भी घर में प्रवेश कर सकते हैं.

(Dhanteras shopping gold silver auspicious things) (Dhanteras 2022 Shopping) (know how to bring utensils in house Dhanteras 2022) (Dhanteras shopping gold silver auspicious things) (Dhanteras shopping 2022) (dhanteras 2022 ka shubh muhurt) (dhanvantari puja vidhi)

Dhanteras 2022 Shopping: देश-विदेश में बसा हिंदू समुदाय दिवाली के ठीक पहले धनतेरस पर जमकर शॉपिंग करता है (Dhanteras shopping 2022). धनतेरस के दिन कई तरह की वस्तुएं खरीदता है और उन्हे अपने घर लाता है. इसमें सोना चांदी से लेकर झाडू और स्टील समेत धातू के बर्तन शामिल हैं. मगर बहुत कम लोगों को पता है कि इस दिन खरीददारी करने से पहले कुछ छोटी चीजों का ध्यान रखने से ही त्योहार का फल हासिल होता है. आईए जानते हैं कि आखिर किन बातों का धनतेरस की खरीददारी में ध्यान रखना चाहिए. कार्तिक कृष्ण त्रयोदशी के दिन देश में धनतेरस मनाने की परंपरा है. इस दिन आप बाजार जाएं और अपने सामर्थ्य के अनुसार बर्तन खरीदें मगर जब घर लौंटें तो कुछ खास बातों का ध्यान अवश्य रखें.

इस साल धनतेरस 22-23 अक्टूबर को मनाया जाएगा: ज्योतिषाचार्य शिव मल्होत्रा का कहना है कि इस साल धनतेरस पर 174 सालों के बाद अद्भुत संयोग बना है. इस बार दो दिन मनेगी धनतेरस, दोनों दिन खरीदी के शुभाशुभ योग हैं मगर पूजा को लेकर सावधान रहें. धनतेरस की पूजा 22 अक्टूबर को संपन्न कर लें. सबको मालूम है कि शनिवार के दिन लोहे की चीजें और धातू की वस्तूएं नहीं खरीदी जाती क्योंकि इसका सीधा संबंध शवि देव से है. लिहाजा रविवार को ही इन वस्तुओं को खरीदें. शनिवार को खरीदारी में इनका खास ख्याल रखें. ज्योतिषाचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री के मुताबिक धनतेरस का महत्व यम के निमित्त दीपदान का है. त्रयोदशी तिथि में प्रदोष काल में मां लक्ष्मी की पूजा करना लाभकारी है.

धनतेरस खरीदारी का शुभ मुहूर्त: ज्योतिषाचार्य शिव मल्होत्रा और पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री के मुताबिक तेरस 22 अक्टूबर की दोपहर 3.05 बजे से 23 की शाम 5.22 बजे तक रहेगी. इसके बाद चतुर्दशी शुरू हो जाएगी. भगवान धन्वंतरि का जन्म मध्यान्ह में हुआ था, इसलिए धन्वंतरि पूजन 23 को होगा. धनतेरस पर दोनों दिन खरीदी शुभ है. इस दिन सोना, चांदी, वाहन, जमीन समेत अन्य खरीदी की जा सकती है. (dhanteras 2022 ka shubh muhurt) (dhanvantari puja vidhi)

Dhanteras 2022: 1844 के बाद बन रहा अद्भुत संयोग, इस बार दो दिन मनेगी धनतेरस, दोनों दिन खरीदी के शुभाशुभ योग

धनतेरस पर क्या खरीदें, क्या ना खरीदें: धनतेरस पर सोना, चांदी, स्टील के बर्तन खरीदने का काफी महत्व है. (Dhanteras shopping gold silver auspicious things) मगर यहीं एक पेंच है, धनतेरस के दिन जिन बर्तनों की आप खरीदते हैं उन्हे अमृत कलश की मान्यता हासिल है. लिहाजा इस दिन बाजार से खरीदे हुए बर्तन को लेकर लौंटें तो खाली लेकर घर में ना घुसें. धनतेरस पर बर्तनों में कुछ शुभ वस्तुएं डालें और फिर एंट्री लें. मगर एक बात का अवश्य ध्यान रखें कि प्लास्टिक या बोन चाइना के बर्तन शगुन के रुप में खरीदने से बचें. साथ ही स्टील के बर्तन को भी जितना संभव हो ना ही लाएं. शुद्ध धातू को लाने की परंपरा है और इसका निर्वहन करें.

  • धनतेरस पर खरीदे गए बर्तनों में पानी भरें और फिर घर में एंट्री लें. जल पचंतत्वों में शामिल है और इसे देवता माना जाता है. अगर आपके पास गंगाजल है तो उसे भी बर्तन में डालकर गृहप्रवेश करें. पंचगव्य को भी रखकर लाना शुभ माना जाता है.
  • 7 किस्म का अनाज लाना बेहद शुभ माना जाता है. इस दिन अगर आपके पास संभव हो तो 7 तरह के अनाज को बर्तन में लेकर जरुर प्रवेश करें. यह धन धान्य तो लाता ही है, साथ ही इससे घर में कभी भी अन्न की कमी नहीं होता. जो बर्तन खरीदें उसमें सफेद तिल, जौ, धान, चना, गेहूं, मूंग और मसूर दाल रख सकते हैं.
  • चावल को भी बर्तन में भी डालकर ला सकते हैं. हिंदू धर्म के रीती रिवाजों के साथ पूजा में चावल जरुर रखा जाता है. यह उत्तर से लेकर दक्षिण भारत तक की परंपरा है. इसे अक्षत कहते हैं, लिहाजा आप चावल रखकर भी घर में प्रवेश कर सकते हैं.

(Dhanteras shopping gold silver auspicious things) (Dhanteras 2022 Shopping) (know how to bring utensils in house Dhanteras 2022) (Dhanteras shopping gold silver auspicious things) (Dhanteras shopping 2022) (dhanteras 2022 ka shubh muhurt) (dhanvantari puja vidhi)

Last Updated : Oct 21, 2022, 8:38 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.