ETV Bharat / state

पशुपालन के लिए किसान क्रेडिट कार्ड योजना शुरू, बिना गारंटी के मिलेगा लोन - Loan for animal husbandry

मध्यप्रदेश प्रदेश में पशुपालन गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार द्वारा किसान क्रेडिट कार्ड योजना शुरू की गई है. जिसमें किसानों को पशुपालन के लिए बिना किसी गारंटी के ऋण मिलेगा.

Kisan Credit Card Scheme started for animal husbandry
पशुपालन के लिए किसान क्रेडिट कार्ड योजना शुरू
author img

By

Published : Sep 5, 2020, 9:32 PM IST

शिवपुरी। राज्य सरकार ने प्रदेश में पशुपालन को बढ़ावा देने के लिए अभिनव पहल करते हुए किसान क्रेडिट कार्ड योजना शुरू की है. पशुपालकों को इस योजना के माध्यम से बैंकों से बिना किसी गारंटी के 1 लाख 60 हजार रुपये तक का ऋण मिलेगा. हालांकि ऋण लेने के इच्छुक पशुपालक को पशु पालन विभाग के अधिकारियों से सत्यापित पत्र पर ही ऋण मिल पाएगा.

वहीं पहले किसान क्रेडिट कार्ड योजना ही चल रही थी. इसके लिए किसानों को अपनी जमीन बैंक में बंधक करवाने के बाद ही ऋण मिलता था. जबकि पशुपालन गतिविधियों के लिए किसान क्रेडिट कार्ड योजना में ऐसा नहीं है. 1 लाख 60 हजार रुपये तक ऋण लेते समय उन्हें सिर्फ पशुपालन विभाग के अधिकारियों से अपने पशुओं की संख्या और पशु गतिविधियों में उपयोग में आने वाले उपकरणों का सत्यापन कराकर सत्यापित पत्र देना होगा.

पशुपालन गतिविधियों के लिए किसान क्रेडिट कार्ड योजना से संबंधित जानकारी देते हुए बैराड़ पशु चिकित्सालय प्रभारी आर.के.एस.तोमर ने बताया कि पशु पालन गतिविधियों के लिए किसान क्रेडिट कार्ड योजना के तहत बिना गारंटी का लोन बैंक द्वारा प्रदान किया जाएगा. योजना के तहत प्रति भैंस 18 हजार रुपये अधिकतम का लोन देने का प्रावधान है तो प्रति गाय के लिए 15 हजार रुपये का लोन बैंक द्वारा प्रदान करने का प्रावधान सरकार द्वारा किया गया है. 1 सितंबर से अब तक करीब ढाई सौ फार्म जमा हो चुके हैं. पशुपालन गतिविधियों के लिए किसान क्रेडिट कार्ड योजना के पात्र हितग्राहियों की सूची बना कर बैंकों को भेजी जा रही है.

शिवपुरी। राज्य सरकार ने प्रदेश में पशुपालन को बढ़ावा देने के लिए अभिनव पहल करते हुए किसान क्रेडिट कार्ड योजना शुरू की है. पशुपालकों को इस योजना के माध्यम से बैंकों से बिना किसी गारंटी के 1 लाख 60 हजार रुपये तक का ऋण मिलेगा. हालांकि ऋण लेने के इच्छुक पशुपालक को पशु पालन विभाग के अधिकारियों से सत्यापित पत्र पर ही ऋण मिल पाएगा.

वहीं पहले किसान क्रेडिट कार्ड योजना ही चल रही थी. इसके लिए किसानों को अपनी जमीन बैंक में बंधक करवाने के बाद ही ऋण मिलता था. जबकि पशुपालन गतिविधियों के लिए किसान क्रेडिट कार्ड योजना में ऐसा नहीं है. 1 लाख 60 हजार रुपये तक ऋण लेते समय उन्हें सिर्फ पशुपालन विभाग के अधिकारियों से अपने पशुओं की संख्या और पशु गतिविधियों में उपयोग में आने वाले उपकरणों का सत्यापन कराकर सत्यापित पत्र देना होगा.

पशुपालन गतिविधियों के लिए किसान क्रेडिट कार्ड योजना से संबंधित जानकारी देते हुए बैराड़ पशु चिकित्सालय प्रभारी आर.के.एस.तोमर ने बताया कि पशु पालन गतिविधियों के लिए किसान क्रेडिट कार्ड योजना के तहत बिना गारंटी का लोन बैंक द्वारा प्रदान किया जाएगा. योजना के तहत प्रति भैंस 18 हजार रुपये अधिकतम का लोन देने का प्रावधान है तो प्रति गाय के लिए 15 हजार रुपये का लोन बैंक द्वारा प्रदान करने का प्रावधान सरकार द्वारा किया गया है. 1 सितंबर से अब तक करीब ढाई सौ फार्म जमा हो चुके हैं. पशुपालन गतिविधियों के लिए किसान क्रेडिट कार्ड योजना के पात्र हितग्राहियों की सूची बना कर बैंकों को भेजी जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.