शिवपुरी। करैरा विधानसभा से कांग्रेस विधायक प्रागीलाल जाटव ने एडिशनल एसपी प्रवीण कुमार भूरिया से मुलाकात की. जब इस संबंध में ईटीवी भारत ने कांग्रेस विधायक से बात करने की कोशिश की तो वह कैमरे से बचते नजर आए. यह मुलाकात इसलिए अहम मानी जा रही है, क्योंकि कांग्रेस से पहली बार विधायक बने जाटव ने एडिशनल एसपी से पहली बार मुलाकात की है, जब ईटीवी भारत ने उनसे पूछा कि किन मुद्दों पर उन्होंने चर्चा की, तो वो सवालों से बचते नजर आए.
शिवपुरी के करेरा थाने से आए दिन नए मामले सामने आ रहे हैं और करेरा के लोग शिवपुरी एसपी ऑफिस के पास अपनी शिकायत लेकर पहुंच रहे हैं, लोगों का कहना है कि हमारी सुनवाई नहीं हो रही है.