शिवपुरी। जिले में दो दिवसीय प्रवास पर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पहुंचे. वह गुना के बमोरी विधानसभा में निर्धारित कार्यक्रम में शामिल होने वाले थे, लेकिन इससे पहले कोलारस विधानसभा क्षेत्र के लुकवासा कृषि उपज मंडी में एक जनसभा को संबोधित किया.और जनता को विकास का भरोसा देते हुए बीजीपी की नींव राजमाता विजयाराजे सिंधिया के द्वारा रखना बताया है. इधर कोलारस विधानसभा में विकास यात्रा के दौरान क्षेत्रीय विधायक के ग्रामीणों के साथ वाद विवाद के वीडियो सामने आए हैं. जिस पर कांग्रेस ने तंज कसते हुए कहा कि, यह भाजपा की विदाई यात्रा है.
-
Live: कोलारस विधानसभा क्षेत्र (शिवपुरी) के लुकवासा गाँव में श्री @JM_Scindia जी का उद्बोधन।#विकास_यात्रा_MP https://t.co/wsbh6isisv
— Office Of JM Scindia (@Officejmscindia) February 21, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Live: कोलारस विधानसभा क्षेत्र (शिवपुरी) के लुकवासा गाँव में श्री @JM_Scindia जी का उद्बोधन।#विकास_यात्रा_MP https://t.co/wsbh6isisv
— Office Of JM Scindia (@Officejmscindia) February 21, 2023Live: कोलारस विधानसभा क्षेत्र (शिवपुरी) के लुकवासा गाँव में श्री @JM_Scindia जी का उद्बोधन।#विकास_यात्रा_MP https://t.co/wsbh6isisv
— Office Of JM Scindia (@Officejmscindia) February 21, 2023
कांग्रेस का काम सिर्फ कोशना: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस के सवाल पर बोले कि, कांग्रेस का काम सिर्फ कोशना है. कांग्रेस का काम है देश को कोशो, सेना को कोशो, कांग्रेस का काम है अपनों को कोशो, कांग्रेस जब अपनों को नहीं छोड़ती तो वह जनता को क्या बख्शेगी. नजरिया जिंदगी में 2 तरीके के हो सकते हैं. एक सकारात्मक हो सकता है. एक नकारात्मक हो सकता है. जिसकी सोच जैसी हो वैसा ही सलूक जनता उनके साथ करती है.
कांग्रेस के समय की आई याद: सिंधिया जब मंच से जनता को संबोधित कर रहे थे. इसी दौरान उन्हें कांग्रेस के समय की याद आ गई. सिंधिया ने कहा कि, जब मैं उधर था तब भी मंच पर बैठे कई लोगों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर क्षेत्र के विकास कार्य पर ही चर्चा करता था. सिंधिया परिवार ने कभी बीजेपी-कांग्रेस नहीं देखा. वैसे भी बीजीपी की नींव मेरी आजी अम्मा राजमाता विजयाराजे सिंधिया ने रखी है. आज उनका पोता आपके सामने है. हमने मिलकर इस क्षेत्र के विकास के लिए भरपूर प्रयास किए हैं. मेरे पिता माधवराव सिंधिया ने गुना-इटावा के बीच डाली जाने वाली असंभव रेल लाइन डलवाई और मैने उस सड़क को हाइवे में तब्दील कर दिया. जहां कुछ किलोमीटर का सफर करने घंटों लग जाते थे.
MP: विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम की अचानक तबीयत बिगड़ी, रीवा से एयरलिफ्ट किए गए
बिटिया को दी प्यार की झप्पी: जनसभा के समापन के बाद हितग्राहियों को मंच से सिंधिया ने प्रमाण पत्र वितरित किए. एक लाडली लक्ष्मी बिटिया को प्रमाण पत्र देते समय मंत्री सिंधिया ने बेटी को गोद में लेकर काफी देर तक दुलारा और उसे प्यार की झप्पी भी दी. इस कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया, क्षेत्रीय विधायक वीरेंद्र रघुवंशी लुकवासा सरपंच जिज्ञासा पत्नी हरिओम रघुवंशी जिला पंचायत अध्यक्ष इंडिया यादव कलेक्टर एसपी सहित हजारों की संख्या में लोग मौजूद थे.