ETV Bharat / state

सिंधिया का डाई हार्ट फैन, सीने पर टैटू और जुंबा पर 'महाराज', जिंदा समाधि का लिया फैसला - सिंधिया का डाई हार्ट फैन

Scindia Jabra Fan: आज हम आपको एक ऐसे डाई हार्ट फैन के बारे में बताएंगे जिसकी दीवनगी आम प्रशंसकों से हटकर है. यह शख्स किसी और का नहीं बल्कि केंद्रीय मंत्री सिंधिया का है. जिसने टैटू बनवाने के साथ जिंदा समाधि लेने का संकल्प लिया है.

Scindia Jabra Fan
सिंधिया का जबरा फैन
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 3, 2024, 8:50 PM IST

Updated : Jan 3, 2024, 9:12 PM IST

सिंधिया का डाई हार्ट फैन

शिवपुरी। क्रिकेटर, एक्टर, राजनेता या कोई भी सेलिब्रिटी हो सभी के फैन रहते हैं. हर फैन की अपनी अलग दीवानगी रहती है. कई बार इन प्रशंसकों की दीवानगी चर्चा का विषय रहती है. ऐसा ही एक जबरा फैन केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का है. जो अपनी दीवानगी के साथ अपने कहे हुए को लेकर सियासी गलियारों में सुर्खियों में है. शिवपुरी के कोलारस के ग्राम एजवारा गांव रुपेश अवस्थी जबरा फैन में से एक है. 35 साल के रुपेश अवस्थी अविवाहित हैं और केंद्रीय मंत्री सिंधिया के डाइ हार्ड फैन हैं.

Scindia Jabra Fan
सीने पर बनवाया सिंधिया का टैटू

सीने पर बनवाया सिंधिया का टैटू: रुपेश अवस्थी ने अपने सीने पर सिंधिया का टैटू बनवाया है. रुपेश ने चाल से शर्ट और चप्पल नहीं पहनी है. रुपेश ने लोकसभा में सिंधिया की जीत की कामना करते हुए संकल्प लिया था कि अगर वे जीतते हैं तो शर्ट और चप्पल पहनना छोड़ देंगे, लेकिन सिंधिया चुनाव हार गए. इसके बाद भी रुपेश ने अपने संकल्प को दोहराया. अपने सीने पर सिंधिया का टैटू बनवाया.

यहां पढ़ें...

जिंदा समाधि लेने का लिया संकल्प: बता दें केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया 2019 में गुना-शिवपुरी संसदीय सीट से कांग्रेस के टिकट पर लोकसभा का चुनाव लड़े थे. वह केपी यादव से लगभग सवा लाख वोटों से चुनाव हार गए थे. इसी बात से दुखी होकर उनके समर्थक रूपेश अवस्थी ने एक ऐसा संकल्प लिया कि जब तक मेरे नेता मेरे आदर्श ज्योतिरादित्य चुनाव नहीं जीतेंगे, तब तक इसी हाल में रहूंगा. अगर सिंधिया अगले लोकसभा चुनाव में भी नहीं जीते, तो जिंदा समाधि लेने का भी संकल्प रुपेश ले सकते हैं. युवक ज्योतिरादित्य सिंधिया को अपना भगवान मानता हैं और उनका चित्र भी अपने सीने पर बनाए हुए है. उसका कहना है कि मेरे दिल के पास सदैव सिंधिया रहते हैं.

सिंधिया का डाई हार्ट फैन

शिवपुरी। क्रिकेटर, एक्टर, राजनेता या कोई भी सेलिब्रिटी हो सभी के फैन रहते हैं. हर फैन की अपनी अलग दीवानगी रहती है. कई बार इन प्रशंसकों की दीवानगी चर्चा का विषय रहती है. ऐसा ही एक जबरा फैन केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का है. जो अपनी दीवानगी के साथ अपने कहे हुए को लेकर सियासी गलियारों में सुर्खियों में है. शिवपुरी के कोलारस के ग्राम एजवारा गांव रुपेश अवस्थी जबरा फैन में से एक है. 35 साल के रुपेश अवस्थी अविवाहित हैं और केंद्रीय मंत्री सिंधिया के डाइ हार्ड फैन हैं.

Scindia Jabra Fan
सीने पर बनवाया सिंधिया का टैटू

सीने पर बनवाया सिंधिया का टैटू: रुपेश अवस्थी ने अपने सीने पर सिंधिया का टैटू बनवाया है. रुपेश ने चाल से शर्ट और चप्पल नहीं पहनी है. रुपेश ने लोकसभा में सिंधिया की जीत की कामना करते हुए संकल्प लिया था कि अगर वे जीतते हैं तो शर्ट और चप्पल पहनना छोड़ देंगे, लेकिन सिंधिया चुनाव हार गए. इसके बाद भी रुपेश ने अपने संकल्प को दोहराया. अपने सीने पर सिंधिया का टैटू बनवाया.

यहां पढ़ें...

जिंदा समाधि लेने का लिया संकल्प: बता दें केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया 2019 में गुना-शिवपुरी संसदीय सीट से कांग्रेस के टिकट पर लोकसभा का चुनाव लड़े थे. वह केपी यादव से लगभग सवा लाख वोटों से चुनाव हार गए थे. इसी बात से दुखी होकर उनके समर्थक रूपेश अवस्थी ने एक ऐसा संकल्प लिया कि जब तक मेरे नेता मेरे आदर्श ज्योतिरादित्य चुनाव नहीं जीतेंगे, तब तक इसी हाल में रहूंगा. अगर सिंधिया अगले लोकसभा चुनाव में भी नहीं जीते, तो जिंदा समाधि लेने का भी संकल्प रुपेश ले सकते हैं. युवक ज्योतिरादित्य सिंधिया को अपना भगवान मानता हैं और उनका चित्र भी अपने सीने पर बनाए हुए है. उसका कहना है कि मेरे दिल के पास सदैव सिंधिया रहते हैं.

Last Updated : Jan 3, 2024, 9:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.